- दूसरे चरण में आर्यकुल कॉलेज में वितरित किये गए टैबलेट और स्मार्टफोन
(www.arya-tv.com)लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश सरकार की युवाओं की तकनीकि सशक्तिकरण हेतु फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन की योजना के तहत दूसरे चरण के अंतर्गत छात्र व छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण किया गया। योजना से लाभान्वित छात्र व छात्राओं ने उत्तर प्रदेश सरकार और कॉलेज प्रबंधन का धन्यवाद किया।

स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण से पहले राष्ट्रगान और आर्यकुल कॉलेज की परंपरा के अनुसार दीप प्रज्वलित कर किया गया। साथ ही कॉलेज में उपस्थित रहे मुख्य अतिथि और अतिथियों को शॉल और पौधा दे कर उनका स्वागत सम्मान किया गया। आर्यकुल कॉलेज के निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के M.L.C. रामचन्द्र प्रधान और अतिथि महिला आयोग की पूर्व सदस्या अनीता प्रधान, प्रदेश शोध प्रमुख— किसान मोर्चा अभय सिंह, पूर्व राज्य मंत्री योगेश तिवारी का स्वागत और कार्यक्रम में आने के लिए उनका धन्यवाद किया।

डॉ. सशक्त सिंह ने अपनी पीढ़ी और आज की पीढ़ी के बारे में बताते हुए कहा कि आज की जो युवा पीढ़ी है वह आज के आधुनिक युग की तकनीक का इस्तेमाल करना जानती है। उन्होंने आगे कहा कि कॉलेज के छात्र व छात्राएं इस योजना के जरिए मिले टैबलेट और स्मार्टफोन का उपयोग अपने भविष्य को और बेहतर बनाने के लिए करेंगे।
वहीं प्रदेश भाजपा शोध प्रमुख अभय सिंह ने विद्यार्थियों को संकल्प से सिद्धि को प्राप्त करने का मंत्र दिया। उन्होंने आगे कहा कि संघर्ष से ही उन्नति के रास्ते खुलते हैं। वहीं, महिला आयोग की पूर्व सदस्या अनीता प्रधान ने कहा कि एक राजनेता की पत्नी का भी जीवन संघर्ष भरा होता है। उन्होंने आगे बताया कि छात्र व छात्राओं के आने वाले उज्जवल भविष्य में टैबलेट और स्मार्टफोन का एक अहम योगदान रहेगा। इसलिए इसका उपयोग करना न कि दुरूपयोग।

मुख्य अतिथि रामचन्द्र प्रधान M.L.C. ने कहा कि देश को आजाद हुए 75 साल हो गएं है लेकिन जो पूर्व की सरकारें थी उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अधिक ध्यान नहीं दिया था जिस कारण के चलते आज तकनीकी के क्षेत्र में देश पीछे चल रहा था। लेकिन 2014 के बाद से हमारी सरकार ने शिक्षा और तकनीकी के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने आगे कहा कि हमारा भारत सशक्त था और आज हम फिर भारत को और भी सशक्त बनाएगें।
स्मार्टफोन और टैबलेट के वितरण के दौरान आर्यकुल कॉलेज की उप निदेशिका डॉ.अंकिता अग्रवाल,उप रजिस्ट्रार हर्ष नारायण सिंह, सहायक रजिस्ट्रार रोहित कुमार,प्रो.बालकृष्ण सिंह, प्रणव पांडेय, प्रियंका केसरवानी,अंशिका शुक्ला, ममता पाण्डेय, आकांक्षा श्रीवास्तव, अर्चना गौतम,संगीता चौहान,रॉनी विश्वास,नरेन्द्र प्रताप सिंह,त्रिभुवन चौरसिया, डॉ.स्नेहा,प्रो.धीरज तिवारी, स्वाति रानी, दीपिका कुमारी, विनिता दीक्षित, चलती कुमारी, डॉ. रेखा सिंह, आरती भट्ट, एन. वर्मा, अभिषेक सिंह आदि शिक्षक उपस्थिति रहें।