यूपी में रक्षाबंधन से पहले योगी सरकार का महिलाओं को बड़ा तोहफा, किया ये ऐलान

# ## UP

उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट की बैठक में महिलाओं के लिए बड़ा फैसला लिया है. इसकी जानकारी  कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने दी है. उन्होंने बताया कि कैबिनेट बैठक में 38 में से 37 प्रस्तावो पर मुहर लगी है. स्टांप एवं पंजीयन विभाग के प्रस्ताव को योगी कैबिनेट ने मंजूर कर लिया है.  महिलाओं के नाम पर प्रदेश में कहीं भी जमीन खरीदने पर 1% स्टांप शुल्क में छूट मिलेगी.उन्होंने कहा कि इसका फायदा ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में महिलाओं के नाम रजिस्ट्री कराने पर मिलेगा.

हालांकि यह छूट 1 करोड़ रुपये तक की जमीन खरीदने पर मिलेगी.वहीं कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने काबीना के फैसलों की जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता में कहा कि  युवाओं को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टैबलेट मिलेगा . युवाओं को अब मोबाइल की जगह निःशुल्क निशुल्क टैबलेट मिलेगा.

इसके अलावा उन्होंने बताया कि चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस वे को विकसित करने का प्रस्ताव पास किया गया है. 15.17 KM लंबा 4 लेन लिंक एक्सप्रेस वे बनेगा. लिंक एक्सप्रेस वे वाराणसी-बाँदा मार्ग पर 548 दिन में बनेगा.  चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस वे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा.