रसोइयों और अंशकालिक अनुदेशकों का बढ़ सकता है मानदेय, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर टोल वसूली पर लगी मुहर

# ## UP

(www.arya-tv.com) लखनऊ में योगी कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर टोल प्लाजा के संचालन, टोल वसूलने, 6 एंबुलेंस और 12 पेट्रोलिंग वाहन उपलब्ध कराने के लिए एजेंसी के चयन पर भी मुहर लग गई है। कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री सुरेश खन्ना, नंद गोपाल नंदी और संदीप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स की। बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर भी मुहर लगी।

इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर…

  • नाबार्ड वित्तपोषित ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि योजना के तहत निर्माण के लिए प्रस्तावित सड़कों के अनुबंधों में पांच वर्षों तक रखरखाव का प्राविधान किये जाने के प्रस्ताव को अनुमोदित किया जा सकता है।
  • नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणों के लिए किये गए भूमि अधिग्रहण के मामलों में हाईकोर्ट की ओर से पारित आदेश के अनुपालन में भू-स्वामियों को दिये गए 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त प्रतिकर के सापेक्ष 10 प्रतिशत अर्जन व्यय की धनराशि जमा करने से छुट दिये जाने का प्रस्ताव पर भी निर्णय होने के आसार हैं।
  • सहारनपुर में रलब सम्पार को बंद करने के लिए दो लेन ROB के निर्माण के लिए सिंचाई विभाग की भूमि लोक निर्माण विभाग को निशुल्क देन का प्रस्ताव भी मंजूर किया जा सकता है।