(www.arya-tv.com) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार दोपहर समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से मुलाकात करने के लिए उनके घर पहुंचे, जहां शिवपाल सिंह यादव ने सीएम का स्वागत किया। हालांकि, इस दौरान सपा अध्यक्ष व मुलायम के पुत्र अखिलेश यादव नजर नहीं आए। सीएम ने मुलायम सिंह को दीपावली की बधाई दी और उनके सेहतमंद होने की कामना की।
पहले भी मुलायम के घर जा चुके हैं योगी
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ जून माह में भी मुलायम सिंह यादव के घर पहुंचे थे। तब मुलायम सिंह यादव हाइपर ग्लाइसीमिया (हाइपर टेंशन) व हाइपर डायबिटीज की समस्या से जूझ रहे थे। उस दौरान सीएम योगी का पूर्व सीएम अखिलेश यादव व चाचा शिवपाल यादव ने स्वागत किया था। यह दुर्लभ मौका था जब राजनीति के दो धुर विरोधी अखिलेश व योगी एक साथ हल्के फुल्के अंदाज में नजर आए थे।
पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह से की मुलाकात
मुलायम के घर करीब 20 मिनट रहने के बाद सीएम योगी ने पूर्व राज्यपाल व राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले भाजपा नेता कल्याण सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की । सीएम तोहफे में मिठाई लेकर गए थे।