आधी रात गैंगरेप पीड़िता का अंतिम संस्कार:प्रियंका गांधी ने कहा- योगी के शासन में सिर्फ अन्याय का बोलबाला

Uncategorized

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 19 साल की दलित लड़की के साथ चार दरिंदों ने हैवानियत की सारी हदें पार दीं। 15 दिनों तक पीड़ित सिर्फ इशारों में बात करते हुए अपने साथ हुए जुर्म की दास्तान बयान करती रही। अब मरने के बाद भी उसके अपनों से अंतिम संस्कार का अधिकार भी छीन लिया गया। पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार आधी रात गांव के श्मशान में जबरन शव चिता पर रखकर आग लगा दिया। इस बीच परिजन बिलखते रहे, लेकिन किसी ने एक न सुनी। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और बसपा प्रमुख मायावती ने योगी सरकार को घेरा है। प्रियंका ने कहा कि योगी सरकार के शासन ने न्याय नहीं, सिर्फ अन्याय का बोलबाला है।

प्रियंका ने कहा- अपराधियों की तरह व्यवहार किया

मायावती बोलीं- परिवार को न्याय और दोषियों को सजा मिले