हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

# ## UP

उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में रविवार (27 जुलाई) को भगदड़ मच जाने से छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और करीब तीन दर्जन लोग घायल हो गए. इस हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है. 

मनसा देवी हादसे को लेकर सीएम योगी ने एक्स पर लिखा-“उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित श्री मनसा देवी मंदिर मार्ग में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक हैमेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. माँ मनसा देवी से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. शांति!

योगी सरकार 2-2 लाख की आर्थिक सहायता देगी

वहीं सीएम योगी ने बताया कि अधिकारियों को उत्तराखंड सरकार से समन्वय स्थापित कर दुर्घटना में काल-कवलित हुए उप्र के नागरिकों के पार्थिव शरीर उनके गृह जनपद पहुंचाकर परिजनों को सौंपने के निर्देश दिए हैंइस दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के प्रत्येक मृतक के परिवार को यूपी सरकार द्वारा 2-2 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

करंट फैलने की अफवाह से भगदड़ मची

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने से छह लोगों की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि 35 से अधिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से कुछ को उच्च स्वास्थ्य केंद्रों के लिए रेफर किया गया है. डोबाल के अनुसार, प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि करंट फैलने की अफवाह से भगदड़ मची. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मनसा देवी मंदिर के सीढ़ी वाले मार्ग पर सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई.

मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक साहयता

इसके साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत श्रद्धालुओं के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में राज्य सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. वहीं सीएम धामी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की है.

5 घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर

वहीं सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने बताया कि इस घटना में घायल हुए श्रद्धालुओं को शीघ्र चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई है. 5 गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को तत्काल एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है. शेष 23 घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय हरिद्वार में चल रहा है.