(www.arya-tv.com) लखनऊ. यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है. सीएम योगी ने मंगलवार को बुलंदशहर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि आधी आबादी सुरक्षित है तो सब कुछ सुरक्षित है. माताओं और बहनों की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को पाताल से भी ढूंढ निकालेंगे. उन्होंने कहा कि एक माता, बहन और बेटी की कोई जाति नहीं होती. बहन, बेटी और मां को बांटों मत उनकी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए पूरे समाज को खड़ा होना चाहिए. अगर नारी गरिमा की रक्षा हो जाएगी तो निवेश अपने आप आ जाएगा. सीएम योगी ने कहा कि विगत साढ़े नौ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आधी आबादी के सम्मान और गरिमा को बढ़ाने का कार्य किया है.
बता दें कि सीएम योगी ने बुलंदशहर के ट्रांसपोर्ट नगर में मंगलवार को 632 करोड़ रुपए की 256 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास एवं सहयाता राशि वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही. इस दौरान उन्होंने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम मील का पत्थर साबित होगा. अब प्रदेश की माताओं और बहनों को पंचायत एवं स्थानीय निकायों की तरह विधानसभा और लोकसभा में एक तिहाई सीटों पर चुनकर जाने का अवसर प्राप्त होगा.
महिला सुरक्षा को लेकर सीएम ने फिर भरी हुंकार
सीएम योगी ने कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य था. यहां दंगे होते थे. अव्यवस्था फैलाई जाती थी. बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं. हमारी सरकार आने के बाद दंगाई गले में तख्ती डालकर जान की भीख मांगते दिखाई पड़ते हैं. सीएम योगी ने कहा कि वर्तमान में हमने मिशन शक्ति के चौथे संस्करण को आगे बढ़ाया है. यह संस्करण भी एक बार फिर से प्रभावी ढंग से नारी गरिमा की सुरक्षा करते हुए, उनके सम्मान को बढ़ाते हुए, उनके स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त करने का एक अभियान है.
जाति-धर्म से उठकर महिलाओं की सुरक्षा
सीएम योगी ने कहा कि इसकी शुरुआत हमने 2020 में की थी. इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए डबल इंजन की सरकार महिलाओं के कल्याण के कार्यक्रमों आगे बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम आवास योजना के अंतर्गत देश की माताओं और बहनों को घर का उपहार भी उन्हें लखपति बनाने का काम किया है. इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश में अब तक 55 लाख बहनों को एक-एक आवास उपलब्ध कराया जा चुका है.सीएम योगी ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हमारी बेटी पारूल चौधरी और अनु रानी ने एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल लाकर देश के साथ-साथ मातृ शक्ति के गौरव को भी बढ़ाया है. दोनों को बेटियों को हमारी सरकार सीधे डिप्टी एसपी बनाएगी. साथ ही लखनऊ में समारोह आयोजित कर एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वालों को 3 करोड़, सिल्वर मेडल जीतने वालों को डेढ़ करोड़ और कांस्य पदक जीतने वाले उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों को 75 लाख रुपए की सहायता राशि देंगे.
