लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव और मायावती पर निशाना साधा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्व सीएम कुर्सी के डर से नोएडा नहीं जाते थे। पहले के सीएम अयोध्या में जाने से डरते थे लेकिन हम वहां दीवाली मनाते हैं। योगी ने कहा कि हम पहले भी अयोध्या में दीवाली मना चुका हूं और इस बार भी अयोध्या में दीवाली मनाएंगे।
मैं 10 से 11 बार नोएडा जा चुका हूं। यूपी में जो भी मुख्यमंत्री बनता था वो अयोध्या और नोएडा जाने से डरता था। अयोध्या इसलिए नहीं जाता था कि कहीं उसके धर्मनिरपेक्षता पर चोट न आ जाए। वहीं नोएडा इसलिए नहीं जाता था कि कहीं उसकी कुर्सी न चली जाए।
आपको बता दें कि 18 अक्टूबर तक अयोध्या मामले की सुनवाई पूरी हो जाएगी और नवंबर तक कोई न कोई फैसला आ जाएगा। ऐसे समय में यह बयान कई मायने रखता है।