(www.arya-tv.com) बीजेपी नेता विजय कुमार सिंह की मौत के बाद बिहार विधानसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा सामने आया है। पुलिस की लाठीचार्ज के खिलाफ बीजेपी विधायकों ने बिहार विधानसभा और विधानपरिषद दोनों जगहों पर जोरदार हंगामा किया है।
बीजेपी विधायक संजय कुमार को सदन से मार्शलों ने टांग कर बाहर कर दिया है। इसके साथ ही दोनों सदन को लंच तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बीजेपी अपने नेता विजय सिंह की मौत के बाद आज कालादिवस के तौर पर मना रही है।
बीजेपी नेताओं ने शुक्रवार को पहले विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया इसके बाद वह संदन के अंदर भी जमकर हंगामा किया। बीजेपी विधायकों ने कुर्सियां उठा लीं। जिसके बाद मार्शल बुलाकर लालगंज के विधायक संजय कुमार को सदन से बाहर कर दिया गया। इसके साथ ही दोपहर दो बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।