अलगाववादी नेता बेनकाब, आतंक फैलाने के लिए हाफिज से लेते थे करोड़ों रुपए

# ## National UP

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में जांच एजेंसी एनआईए ने बड़ा खुलासा किया है। एनआईए की रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर में अलगाववादी नेता यासीन मलिक, शब्बीर शाह समेत कई नेताओं को लगातार पाकिस्तान से पैसे मिल रहे हैं।

एनआईए की 214 पन्नों की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है यासीन मलिक को दो करोड़ रुपए फंड दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक इन पैसों का इस्तेमाल पथराव, व आतंकी गतिविधियों के लिए किया जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक  आतंकी फंडिंग के पीछे लश्कर-ए-तैयबा चीफ हाफिज सईद का हाथ है। इसका खुलासा सबूतों के साथ हुआ है। आपको बता दें कि पाकिस्तान परस्त हाफिज सईद 26/11 जैसे हमलों का मुख्य आरोपी रहा है।

जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के चीफ और अलगाववादी नेता यासीन मलिक के अलावा आसिया अंद्राबी, शब्बीर अहमद शाह, मशरत आलम और राशिद इंजीनियर से एनआईए की ओर से किए जा रहे पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इन शीर्ष अलगाववादियों को कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए हाफिज सईद से फंड मिलती थी।

कश्मीर घाटी में हिंसा फैलाने के लिए बड़े स्तर पर हाफिज सईद लगातार पैसा भेजता रहा है उस पैसे के जरिए आतंकियों की भर्ती होती रही है।