यमुना एक्‍सप्रेसवे पर वाहन नहीं भर पाएंगे फर्राटे, चालान से बचने के लिए यहां जानें स्‍पीड

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com)  यमुना एक्‍सप्रेसवे पर सफर करने वाले सावधान हो जाएं. यहां पर वाहनों की स्‍पीड कम होने वाली है. इसके लिए यमुना प्राधिकरण ने डेट तय कर दी है. तय स्‍पीड से तेज दौड़ने वाले वाहनों का चालान किया जाएगा. इसके लिए एक्‍सप्रेसवे पर कई जगह चेक मीटर लगाए गए हैं. अगर आप भी यमुना एक्‍सप्रेसवे से सफर करते हैं तो तय समय सीमा और डेट जान लें. इसके अनुसार वाहन चला चालान से बचें.

सर्दी के मौसम में कोहरे को देखते हुए एक्‍सप्रेसवे पर पर वाहन की स्‍पीड कम होने जा रही है. 15 दिसंबर से वाहनों कीअधिकतम स्‍पीड 80 किमी प्रति घंटे की तय कर दी गयी है. इससे ऊपर वाहन चलाने पर 2000 रुपये का चालान किया जाएगा. वाहनों की स्पीड पर नजर रखने के लिए जगह-जगह कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा 165 किमी में 20 स्पीड चेक लगे हैं. यह नियम दो महीने यानी 15 फरवरी तक लागू रहेगा.

यमुना एक्सप्रेस-वे से प्रतिदिन औसतन 30000 वाहनों का आवागमन होता है. सर्दियों के दौरान दृश्यता कम हो जाती है. कोहरे के दौरान कई बार दृश्यता शून्य तक पहुंच जाती है. इससे हादसे की आशंका रहती है. यमुना एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहनों के लिए अधिकतम गति सीमा 100 किमी प्रति घंटा है, जबकि भारी वाहन 80 किमी प्रति घंटे की गति से चल सकते हैं. सर्दियों में 80 किमी. और 60 किमी. प्रतिघंटे रहेगी.
यमुना प्राधिकरण के सीईओ अरुणवीर सिंह के अनुसार यह व्यवस्था 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक लागू रहेगी. तय सीमा से अधिक गति से वाहन चलाने वालों कार्रवाई की जाएगी.
इस वर्ष हादसे हुए ज्‍यादा, पर मौत कम

वर्ष 2023 के अक्टूबर तक के आंकड़ों के अनुसार 341 हादसों में 80 लोगों की मौत हुई और 596 लोग घायल हुए हें. वहीं वर्ष 2020 में कुल 509 हादसे हुए, जिसमें 128 मौतें और 1013 लोग घायल हुए. इसी तरह 2021 में 420 हादसे हुए और 135 मौतें और 949 लोग घायल हुए. पिछले वर्ष यानी वर्ष 2022 में 310 हादसे हुए, जिसमें 105 लोगों की मौत हुई और 775 लोग घायल हुए हैं.