(www.arya-tv.com) Xiaomi का नया स्मार्टफोन Redmi 10 Prime कल यानी 3 सितंबर को भारत में लॉन्च होगा। हालांकि लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि Redmi 10 Prime में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। बता दें कि Redmi 10 Prime स्मार्टफोन Redmi 10 का रीब्रांडेड वर्जन है, जिसे ग्लोबल मार्केट में 5000mAh बैटरी के साथ पेश किया गया है। हालांकि भारत में Redmi 10 Prime को 6000mAh की बैटरी बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्यों?
Samsung स्मार्टफोन को मिलेगी टक्कर
दरअसल भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में 6000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन में Samsung का दबदबा है। ऐसे में Xiaomi की तरफ से Samsung के दबदबे को कम करने के लिए बाकी दुनिया से अलग भारत में Redmi 10 Prime को 6000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। Redmi 10 Prime की खूबियों की बात करें, तो इसमें फास्ट चार्जिंग के साथ ही रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा।
6000mAh बैटरी के बावजूद हल्का होगा फोन
Xiami का नया स्मार्टफोन Redmi 10 Prime 6000mAh बैटरी होने के बावजूद काफी हल्का होगा। इसका वजन 181 ग्राम होगा। जबकि डायमेंशन 161.95×75.53×8.92mm होगा। कंपनी का दावा है कि Remdi 10 Prime स्मार्टफोन सबसे हल्का 6000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन होगा।
संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Redmi 10 Prime स्मार्टफोन में 6.5 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले दी जा सकती है। इसका रेजॉल्यूशन 2,400 X 1,080 पिक्सल होगा। इसका रिफ्रेस्ड रेट 90Hz होगा। फोन MediaTek Helio G88 SoC चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। फोन के स्पेस को मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। हैंडसेट एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12.5 कस्टम स्किन पर काम करेगा। Redmi 10 Prime में 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा।
कैमरा
Redmi 10 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका मेन कैमरा 50MP का होगा। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 8MP का लेंस दिया गया है। फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट के साथ आएगा।