(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 23 दिसंबर बुधवार को किसान संगठनों की राष्ट्रीय समन्वय समिति के आह्वान पर कलाकार और संस्कृतिकर्मी भी आधे दिन का उपवास करेंगे। किसानों के समर्थन में किए जाने वाले इस आधे दिन के उपवास में सभी संगठनों और लेखकों कलाकारों सामाजिक कार्यकर्ताओं के शामिल होने को लेकर एक अपील कलाकार संगठनों की ओर से की गई।
भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) के महासचिव राकेश ने बताया कि देश के किसानों के समर्थन में इस 2 घंटे के सामूहिक उपवास कार्यक्रम में दर्जनों लेखक संगठनों के लोग शामिल होंगे। उपवास कार्यक्रम को सोशल मीडिया पर भी संस्कृतिकर्मियों का समर्थन मिल रहा है।
क्या है पूरा कार्यक्रम
भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) महासचिव की ओर से अपील की गई है कि, कल बुधवार 23 दिसंबर को किसान संगठनों की राष्ट्रीय समन्वय समिति ने आधे दिन के उपवास की अपील की है। इसी के मद्देनजर लखनऊ के सभी संगठनों, लेखकों, कलाकारों व सामाजिक कार्यकर्ताओं से अपील है कि कल 23 दिसंबर 2020 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक इप्टा कार्यालय 22 कैसर बाग पहुंच कर उपवास में शामिल हो कर किसान आंदोलन के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करें।
इस उपवास में इप्टा, प्रगतिशील लेखक संघ,जनवादी लेखक संघ, साझी दुनिया, जन संस्कृति मंच, मजदूर, महिला, छात्र संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इप्टा के महासचिव राकेश का कहना है कि आगामी 2 जनवरी 2021 को सिंधु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में भी बड़ी संख्या बड़े लेखक कलाकार शामिल होंगे।