सिवनी के गोदाम में इल्ली लगा चावल पहुंचाया

National

 शहर में प्रदूषण को लेकर नगर आयुक्त सख्त, जुर्माने के साथ एफ.आई.आर.करायी जाए

सिवनी।(www.arya-tv.com) वेयर हाउस (गोदाम) से गत दिवस अमानक व इल्ली लगा चावल गरीबों को वितरण के लिए राशन दुकान भेजने का मामला सामने आया है। हालांकि घटिया चावल को वितरण से पहले ही लौटा दिया गया। सोसायटी कर्मचारियों व सेल्समैन के विरोध करने के बाद नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी हरकत में आए और घटिया चावल को वापस वेयर हाउस भेजने के आदेश दिए।

अब अधिकारी कठोर कार्रवाई की बात कर रहे हैं। जिला मुख्यालय से लगी बीझावाड़ा राशन दुकान में गत दिवस नरेला के ठाकुर वेयर हाउस से 200 बोरी  (100 क्विंटल) चावल ट्रक में भेजा गया था। सेल्समैन विमलेश बघेल ने जांच की तो बोरियों में ऊपर खराब चावल (सूड़ी) था।