बरात में फोटो खीचने पर उतार दिया मौत के घाट

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर।(www.arya-tv.com) गोरखपुर के चिलुआताल के उसका गांव में आई एक बरात में फोटो खींचने के विवाद में मनबढ़ों ने युवक की पीटकर हत्‍या कर दी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने गांव के रहने वाले पांच लोगों पर गैर इरादतन हत्‍या, मारपीट व बलवा का केस दर्ज किया है। आरोपितों की तलाश चल रही है।

पूछताछ के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। उसका गांव के रहने वाले शिवा उर्फ छोटू के पट्टीदारी के चचेरे भाई राजकपूर की शादी थी। बारात पीपीगंज के डाड़ाडीह गांव गई थी। शिवा भी बारात में विशाल व सनी के साथ गया था। वहां पहले नाचने के दौरान सनी, विशाल का गांव के ही शत्रुघ्न से कहासुनी हुई। बारात गए लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया। जयमाल के समय शिवा फोटो ले रहा था। शत्रुघ्न ने फोटो लेने से मना करते हुए अपशब्‍द बोल दिया।

जिसको लेकर दोनों में हाथापाई हो गई। दोनों एक दूसरे को देख लेने की बात कहते हुए रात में गांव आ गए। रात 11.30 बजे शिवा गांव के रहने वाले विशाल को घर छोड़ने पैदल ही जा रहा था। इसी दौरान शत्रुघ्न ने अपने भाई धर्मेद्र व दोस्त मंटू, डब्लू के साथ उसे घेरकर डंडे और ईंट से सिर पर हमला कर दिया। विशाल के शोर मचाने पर शिवा के पिता रामकिशुन पहुंचे तो उनके ऊपर भी हमला कर घायल कर दिया।

पुलिस को सूचना देने के बाद परिवार के लोग शिवा को प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र जंगल कौडि़या ले गए जहां से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया, जहां मंगलवार की भोर में उसकी मौत हो गई। एसपी नार्थ अरविंद पांडेय ने बताया कि रामकिशुन की तहरीर पर शत्रुघ्न समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

आरोपितों की तलाश चल रही है। चार भाई बहनों में शिवा दूसरे नंबर का था। मंगलवार की भोर में मौत होने की सूचना मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया। मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ऐहतियात के तौर पर गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है। शाहपुर के मधुसूदन सोसाइटी में अपना सामान लेने आए नेत्र चिकित्‍सक डा. प्रमोद कुमार महतो का पत्‍नी से विवाद हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले गई। समझाने के बाद शाम को छोड़ दिया गया। मूलत बिहार के रहने वाले डा. प्रमोद जेल रोड स्थित मधुसूदन होम्स सोसाइटी में किराये के फ़्लैट में रहते हैं। पत्‍नी माधुरी से उनका विवाद चलता है। मारपीट होने पर कुछ दिन पहले माधुरी ने डा. प्रमोद के खिलाफ मारपीट व दहेज उत्‍पीड़न का केस दर्ज कराया था। जिसकी विवेचना चल रही है। समझौता होने के बाद माधुरी दो साल की बेटी के साथ फ्लैट में रहती हैं।

इस बीच सामान लेने फ्लैट पर पहुंचे डा. प्रमोद का पत्‍नी माधुरी से विवाद हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची शाहपुर पुलिस दोनों को थाने ले गई। प्रभारी निरीक्षक शाहपुर सुधीर सिंह ने बताया कि डा. प्रमोद अपनी पत्‍नी से फ्लैट खाली कराने आए थे। जिसको दोनों में विवाद हो गया। दंपत्ति को थाने लाया गया था।