करके देखो अच्छा लगेगा : नितिश

Lucknow
  • महानगर,अकबर नगर, इंद्रा नगर के पास हरिहर नगर,पारा और कल्याणपुर में क़रीब 80 से अधिक गरीब ज़रूरत मंद परिवारों में 400 kg आटा 170 kg चावल 80 kg चने की दाल का वितरण किया

(www.arya-tv.com)हमारे लखनऊ में भी कोरोना को हराने के लिए एक से एक समाजसेवी लगातार अपने आप उन जरूरतमंदों की सहायता कर रहे हैं जहां पर हमारा सरकारी तंत्र नहीं पहुंच पा रहा है। यह अपने आप में एक सबसे अच्छी बात है जब जनता जागरूक होगी तभी इस बीमारी से लड़ा जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी से प्रभावित होकर शहर के योद्धा लगातार अपनी जिम्मेदारी समझते हुए हमारे जरूरमंदों को राशन बांटने का काम कई दिनों से कर रहे हैं। नितिश कुमार कहते हैं कि मेरे और मेरी टीम द्वारा लगातार इस कोरोना में जरूरतमंदों की सहायता की जा रही है और यह बात सही भी है।

एक मीडिया के व्यक्ति ने मुझसे अपनी बात शेयर करते हुए बताया कि नितिश कुमार की टीम द्वारा मेरे भी एकजरूरमंद को फोन करके राशन उपलब्ध कराया गया है। आर्य नेटवर्क की टीम नितिश को इस कार्य हेतु बधाई का पात्र मानती है।इसी कड़ी में नितिश ने बताया कि आज महानगर,अकबर नगर, इंद्रा नगर के पास हरिहर नगर,पारा और कल्याणपुर में क़रीब 80 से अधिक गरीब ज़रूरत मंद परिवारों में 400 kg आटा 170 kg चावल 80 kg चने की दाल का वितरण किया

नितिश ने अपना मोबाइल नं भी शेयर किया है: 7379071234