कानपुर(www.arya-tv.com) यह आकाशवाणी का कानपुर केंद्र है। अब जानिए, मेट्रो के बारे में। मोतीझील से मेट्रो का समय इतना है…आइआइटी स्टेशन से आने वाली मेट्रो रावतपुर स्टेशन से गुजर चुकी है।’ अब तक खेती-किसानी और फरमाइशी गीत समेत अन्य कुछ कार्यक्रमों के साथ चल रहा विविध भारती बहुत जल्द खुद को मेट्रो सिटी के हिसाब से बदलेगा।
शहर में मेट्रो चलने की शुरुआत के साथ ही लोगों को इसके संचालन संबंधी जानकारियां देगा। यही नहीं, शहर में होने वाली गतिविधियों की जानकारी भी शहरियों को दी जाएगी। दो-तीन दशक पहले तक रेडियो की जिस तरह दीवानगी रही, उसी तरह फिर से हो, इसके लिए विविध भारती भी अंदाज बदलेगा। वैसे भी रेडियो की घर में लोकप्रियता आज भी बरकरार है, मोबाइल से लेकर कार में एफएम लोग सुनते हैं।
अभी तक शहर में आकाशवाणी के विविध भारती और एफएम रेनबो ये दो चैनल प्रसारित हो रहे हैं। विविध भारती मुंबई से रिले होता है, तो एफएम रेनबो लखनऊ से। बेनाझाबर में आकाशवाणी से मिले डाटा के मुताबिक शहर के 10 लाख से अधिक लोग पूरे दिन में दो-दो घंटे इन चैनलों पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों को सुनते हैं।
कानपुर आकाशवाणी से विविध भारती का कवरेज क्षेत्र 15386 वर्ग किमी है। वहीं, एफएम रेनबो का विस्तार 2826 वर्ग किलोमीटर तक है। कवरेज क्षेत्र नगर के साथ कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, उरई, जालौन, इटावा तक है। शहर स्थित आकाशवाणी का केंद्र, विज्ञापन सेवा का केंद्र है। केंद्राध्यक्ष व सहायक निदेशक भारतीय कार्यक्रम प्रसारण सेवा के सहायक निदेशक अनुपम पाठक का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों से केंद्र का राजस्व बढ़ रहा है।