चीन के बाद दक्षिण कोरिया कोरोना वायरस का शिकार, 1000 का आंकड़ा पार

International

(www.arya-tv.com) चीन के बाद ​दक्षिण कोरिया कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है कोरोना वायरस की महामारी बुधवार को अधिक फैल गई। ईरान में कोरोना वायरस के संक्रमण में जहां तेजी देखी गई वहीं दक्षिण कोरिया में इसके मामले 1000 से अधिक का आंकड़ा पार कर गए। यहां तक कि जिन देशों में यह संक्रमण नहीं था वहां भी यह पहुंच गया है। कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सख्‍त चेतावनी जारी की गई है कि दुनिया इसके लिए तैयार नहीं है।

दक्षिण कोरिया में एक अमेरिकी सैनिक भी कोरोना वायरस के चपेट में आ गया है। चीन के बाद कोरोना वायरस का बड़ा शिकार दक्षिण कोरिया है जहां अब तक 11 लोगों की मौत हो गई। बुधवार को दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के नए 169 मामले सामने आए जिसके बाद यहां कुल मामलों का आंकड़ा 1,146 पर पहुंच गया।

एशिया, यूरोप और मिड्ल ईस्‍ट के कई हिस्‍सों में वायरस तेजी से फैल गया है जबकि चीन में जहां से इसकी शुरुआत हुई थी, इसके मामलों में कमी देखी गई है। संक्रमण को फैलने से रोकने के प्रयास में कस्बों और शहरों को सील करने की शुरुआत हो गई जबकि संदिग्‍ध मामलों को देखते हुए कैनरी आइलैंड और ऑस्ट्रिया में होटल मंगलवार को बंद कर दिए गए थे। ईरान में संक्रमण के 100 मामलों में से 15 मौत के मामले सामने आए हैं। यहां तक कि ईरान के डिप्‍टी स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री इराज हरिरची ने कहा, ‘उन्‍हें भी वायरस का संक्रमण लगा है।’

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के जेनेवा स्‍थित मुख्‍यालय में ब्रूस आइलवार्ड ने देश द्वारा इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों की तारीफ की। आइलवार्ड ने चीन में अंतरराष्‍ट्रीय एक्‍सपर्ट मिशन की अगुवाई की। चीन में अंतरराष्‍ट्रीय एक्‍सपर्ट मिशन लेकिन उन्‍होंने कहा कि अन्‍य देश इस महामारी के लिए तैयार नहीं। आइलवार्ड ने कहा, ‘वृहत पैमाने पर इसे मैनेज करने के लिए आपको तैयार रहना होगा।’ वायरस से 2,715 लोगों की मौत हो गई और चीन में 78,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं। बुधवार को 52 और मौतें हुई। यह आंकड़ा पिछले तीन सप्‍ताह के आंकड़े की तुलना में कम है।

कोरोना वायरस के चपेट में मिड्ल ईस्‍ट में आने वाला ईरान सबसे बड़ा हॉट स्‍पॉट है। यहां मंगलवार को तीन लोगों की मौत हो गई। खाड़ी देशों ने एहतियातन ईरान के साथ लिंक खत्‍म करने का ऐलान कर दिया। इस बीच इटली में 300 से अधिक कोरोना वायरस के मामले पाए गए हैं और 10 मौतें भी हुई हैं। यहां 11 शहरों को एहतियातन बंद करा दिया गया और आदेश दिया गया कि फुलबॉल गेम्‍स खाली स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इटली से वापस क्रोएशिया आए युवा शख्‍स का मामला बाल्‍कन का पहला मामला था।

राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य आयोग ने नए संक्रमण के मामलों में 406 तक की गिरावट दर्ज की। इनमें से केवल पांच मामले हुबेई से बाहर के हैं। दुनिया के अन्‍य देशों में 40 से अधिक मौतें और 2700 मामले देखे गए। यह बीमारी अब दर्जनें देशों तक पहुंच गई है। ऑस्‍ट्रिया, क्रोएशिया और स्‍वीट्जरलैंड में नए मामले दर्ज किए गए हैं। वायरस के संक्रमण के प्रभाव से स्‍टॉक मार्केट भी अछूता नहीं है, यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं और स्‍पोर्ट्स इवेंट को भी रद कर दिया गया है। WHO ने चेताया कि गरीब देशों में इसका रिस्क है।

अमेरिका में कुछ दर्जन कोरोना वायरस के मामले पाए गए। इसे देखते हुए स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों ने स्‍थानीय सरकारों, व्‍यापारियों व स्‍कूलों से सामूहिक भीड़ को एकत्रित होने पर रोक लगाने का आग्रह किया। WHO और UN स्‍वास्‍थ्‍य एजेंसी ने देशों को इस संभावित महामारी के लिए तैयार रहने को कहा है।