कोविड से जीत रहा विश्व, कोरोना को मात देने वालों की संख्या पहुंची 5 करोड़ के पार

# ## International

(www.arya-tv.com) विश्व में कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या 5.76 करोड़ के पारविश्व में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या 5.76 करोड़ के पार पहुंच गयी है और संक्रमितों की संख्या 10.38 करोड़ के ज्यादा हो गयी है तथा इस वायरस के संक्रमण से अब तक 22.52 लाख से अधिक लोगों की जान चली गयी है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 192 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 38 लाख 54 हजार 072 हो गई है तथा 22 लाख 52 हजार 812 मरीजों की मौत हो चुकी है तथा इस वायरस को पांच करोड़ 76 लाख 56 हजार 116 लोग मात दे चुके हैं।

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 2.64 करोड़ से अधिक हो गयी है, जबकि करीब 4,46,744 लाख मरीजों की मौत चुकी है। भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ सात लाख 77 हजार से अधिक हो गयी है। इस महामारी को मात देने वालों की संख्या एक करोड़ चार  लाख 62 हजार से ज्यादा हो गयी है और  मृतकों का आंकड़ा 1,54,596 तक पहुंच गया है।

ब्राजील में कोरोना वायरस से 92.83 लाख के अधिक लोग प्रभावित हुए है और इस महामारी से करीब 2,26,309 मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 38.63 लाख से ज्यादा हो गयी है और एक लाख आठ हजार 225 लोगों की मौत हुई है।