आर्यकुल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में ‘बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन’ थीम के साथ मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने और प्रकृति के महत्व को समझाने के उद्देश्य से आर्यकुल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में विश्व पर्यावरण दिवस मनुष्य और प्रकृति के बीच खोए हुए संतुलन को फिर से स्थापित करने के लिए मनाया गया. पर्यावरण में सभी जीवित और निर्जीव तत्व जैसे हवा, पानी, मिट्टी, पेड़-पौधे, जानवर और अन्य जीव-जंतु शामिल हैं। हालांकि प्राकृतिक संसाधनों के दोहन और मानव जीवनशैली के लिए गलत उपयोग से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। दूषित पर्यावरण जीवन जीने के लिए जरूरी घटकों को प्रभावित करता है। ग्रह को प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त करना सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में एक महत्वपूर्ण योगदान है, जिसमें जलवायु कार्रवाई, टिकाऊ उत्पादन और खपत, समुद्र और महासागरों की सुरक्षा और पारिस्थितिक तंत्र की मरम्मत और जैव विविधता को बनाए रखना शामिल है।

आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ सशक्त सिंह ने इस अवसर पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि “पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने और प्रकृति के महत्व को समझाने के उद्देश्य से हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में आज आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के जरिए सबको इस सम्बन्ध में जागरूक करने की ये एक छोटी सी पहल है. इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस 2025 की थीम विश्व स्तर पर प्लास्टिक प्रदूषण का अंत करना है. यह प्लास्टिक कचरे की गंभीर समस्या से निपटने का एक वैश्विक संकल्प है। हर साल 430 मिलियन टन से अधिक प्लास्टिक का उत्पादन होता है, जिसमें से लगभग दो-तिहाई केवल एक बार उपयोग के लिए होता है और जल्दी ही फेंक दिया जाता है। यह अल्पकालिक उपयोग की वस्तुएं नदियों और महासागरों को प्रदूषित करती हैं, हमारी फूड चेन में प्रवेश कर जाती हैं और माइक्रोप्लास्टिक के रूप में हमारे शरीर में भी जमा हो जाती हैं।” इस अवसर कार्यक्रम की विशेष अतिथि डॉ. रूचि सिंह ने अपने सम्बोधन में वृक्षारोपण एवं वृक्षसंवर्धन पर ज़ोर देते हुए कहा कि “यह केवल एक दिवस के रूप में मनाने का अवसर नहीं है. मौजूदा दौर में जिस ग्लोबल वार्मिंग से आज पूरा विश्व जूझ रहा है, ये हमारे पेड़ न लगाने का ही परिणाम है. इससे निजात पाने का केवल एक ही तरीका है; अधिक से अधिक वृक्षारोपण एवं उनकी देखरेख.”

इसी संदर्भ में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार ‘एक पेड़ माँ के नाम’ थीम पर कॉलेज के सभी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण किया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं और शिक्षकों ने यह प्रण लिया कि ना केवल इस दिन बल्कि पूरे वर्ष भर प्रकृति और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करने के लिए समर्पित रहेंगे.

इस अवसर पर आर्यकुल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट की उपनिदेशिका डॉ. अंकिता अग्रवाल, विभागध्यक्ष डॉ. अब्दुल रब खान, एवं शिक्षा विभाग के विभागध्यक्ष प्रणव पाण्डेय, प्रोफेसर एस. सी. तिवारी, डॉ. गौरव मिश्रा, दीप्ति सिंह एवं अभिषेक राय मौजूद रहे. इस अवसर पर आर्यकुल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट की उपनिदेशक डॉ. अंकिता अग्रवाल, विभागाध्यक्ष डॉ. अब्दुल रब खान एवं अन्य शिक्षण स्टाफ उपस्थित रहे।