Pakistan V/S New Zealand:मौसम और पिच का क्या हाल, कैसी होगी ड्रीम इलेवन, जानें कब-कहां देखें मुकाबला

# ## Game

(www.arya-tv.com)  टी20 विश्वकप 2022 का पहला सेमीफाइनल मैच पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड विश्वकप के सेमीफाइनल में 2 बार हरा चुकी है।

फॉर्म में चल रही न्यूजीलैंड की टीम के सामने सेमीफाइनल में पाकिस्तान की टीम होगी। न्यूजीलैंड ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 86 रनों से हराकर सनसनी मचा दी थी। वहीं पाकिस्तान की टीम भारत के सामने थ्रीलिंग मुकाबला हार गई थी। न्यूजीलैंड की टीम दहाड़ते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है। जबकि पाकिस्तान की टीम को किस्मत का साथ मिला और उन्होंने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों के बीच की भिड़ंत टी20 विश्वकप के रोमांच को और बढ़ाने वाली होगी।

क्या कहती है पिच रिपोर्ट
सिडनी की पिच शुरू में तो बैट्समैन को मदद करेगी लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, यहां टर्न और बाउंस भी देखने को मिलेगा। यह स्पिनर्स के लिए आदर्श कंडीशन होती है। पाकिस्तान के पास शादाब खान और मोहम्मद नवाज जैसे स्पिनर्स हैं तो न्यूजीलैंड के खेमे में मिचेल सेंटनर और ईश सोढ़ी हैं। बारिश की संभावना न के बराबर है और अगर बारिश होती भी है तो 1 रिजर्व डे रखा गया है। 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा गेंदबाजों को स्विंग कराने में भी मदद करेगी।

कैसी हो सकती है ड्रीम इलेवन
ड्रीम इलेवन टीम के लिए इनफॉर्म डेवॉन कॉनवे को विकेटकीपर चुना जा सकता है। जबकि बल्लेबाजी में बाबर आजम, इफ्तिखार अहमद, शान मसूद और ग्लेन फिलिप्स को रख सकते हैं। ऑलराउंडर में शादाब खान और मिचेल सेंटनर की डिमांड ज्यादा है। वहीं बॉलिंग में शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी को शामिल किया जा सकता है। कैप्टन के तौर पर ग्लेन फिलिप्स ज्यादा डिमांड में हैं। वहीं वाइस कैप्टन शादाब खान को चुना जा सकता है।

कब और कहां देखें यह मैच

  • दिन 9 नवंबर 2022 बुधवार
  • स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखें
  • डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग
  • भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे

दो बार सेमीफाइनल हरा चुका है पाकिस्तान
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच विश्वकप के सेमीफाइनल में 2 बार भिड़ंत हुई है जिसमें पाकिस्तान की टीम ने जीत दर्ज की है। 1992 के वनडे विश्वकप में तो न्यूजीलैंड को हराने के बाद पाकिस्तान ने फाइनल में इंग्लैंड को भी हराया और विश्व चैंपियन बनी। वहीं न्यूजीलैंड कुछ सालों में 3 विश्वकप फाइनल खेल चुकी है और हार का सामना करना पड़ा है। नॉक ऑउट मुकाबलों में पाकिस्तान का पलड़ा भारी है।