आर्यकुल में फैक्ट चेकिंग और वेरिफिकेशन पर वर्कशॉप सम्पन्न

## Lucknow UP

लखनऊ। राजधानी के बिजनौर स्थित आर्यकुल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र- छात्राओं के लिए फैक्ट चेकिंग और वेरिफिकेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इंस्ट्रक्टर एंड ट्रेनर के रूप में प्रोफेसर नीरज खत्री मौजूद रहें। कार्यक्रम में तरुण मित्र के सम्पादक  योगेन्द्र विश्वकर्मा,  वरिष्ठ पत्रकार नावेद सिकोह समेत कॉलेज के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह, प्रोफेसर नीरज खत्री,योगेन्द्र विश्वकर्मा, नावेद सिकोह और कॉलेज के रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी ने दीप प्रज्जवलित करके की। कॉलेज के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पत्रकारिता का पेशा बहुत ही जिम्मेदारी वाला है। इसीलिए हमें किसी भी सूचना को वायरल करने से पहले उसकी पुष्टि कर लेनी चाहिए, क्योंकि पत्रकार द्वारा दी गई एक गलत जानकारी समाज में आक्रोश पैदा कर कर सकती है साथ ही आपकी विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े करती है।

प्रोफेसर नीरज खत्री ने गूगल न्यूज इनीशिएटिव इंडिया ट्रेनिंग नेटवर्क वर्कशॉप में छात्र छात्राओं को फेक न्यूज को कैसे वेरीफाई करें इसकी जानकारी दी। साथ ही छात्रों को ऑनलाइन वेरिफिकेशन, फैक्ट चेकिंग, डिजिटल सेफ्टी, सिक्युरिटी, यूट्यूब और डेटा विजुअलाइजेशन की ट्रेनिंग दी गयी।

कार्यशाला में अतिथि के रूप में आए वरिष्ठ पत्रकार नावेद सिकोह ने कहा कि पत्रकारिता बहुत चुनौतीपूर्ण कार्य है।इसलिए हमें हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए । आगे उन्होंने कहा कि अगर हमारे अंदर सवाल करने की जिज्ञासा नहीं है तो हमें पत्रकारिता का पेशा नहीं चुनना चाहिए, वहीँ तरुण मित्र के सम्पादक योगेन्द्र विश्वकर्मा ने कहा कि पत्रकारिता एक नैतिक जिम्मेदारी है इसलिए हमारे अंदर सत्ता की आलोचना और सच सामने लाने की क्षमता होनी चाहिए। जिस दिन हमारे अंदर की तटस्थता खत्म हो जायेगी हम अपने अंदर के एक सच्चे पत्रकार को खो देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता का दायरा बढ़ चुका है खासकर डिजिटल मीडिया के आने के बाद नौकरी की संभावनाएं बहुत बढ़ी हैं कई ऐसे संस्थान है जहाँ नवोदित पत्रकार न सिर्फ एक अच्छी शुरुआत कर सकते हैं बल्कि कमाई भी कर सकते हैं।

इस कार्यशाला के दौरान पत्रकारिता विभाग के छात्र- छात्राओं ने आये हुए अतिथियों से पत्रकारिता से जुड़े कई सवाल पूछे। साथ ही वरिष्ठ पत्रकारों ने छात्र- छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर देने के साथ अपने अनुभव भी साझा किये।
इस कार्यशाला में पत्रकारिता विभाग के छात्र- छात्राओं के साथ विभागाध्यक्ष डॉ. अजय शुक्ला, पूजा पाठक, सुयश मिश्रा, सिद्धार्थ राजेंद्र, ऐश्वर्या चतुर्वेदी, प्रिया गौड़ व् टेक्निकल एक्सपर्ट रोबिन सिंह मौजूद थे।