आतंकियों के लिए ऐप बना रहा डॉक्टर बेंगलुरु से गिरफ्तार

National

(www.arya-tv.com) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बेंगलुरु के एक नेत्र चिकित्सक को आईएस से संबंध के आरोप में को गिरफ्तार किया है। चिकित्सक आईएस आतंकियों के लिए मेडिकल और अन्य ऐप बना रहा था।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि डॉक्टर अब्दुर रहमान को सोमवार को इस्लामिक स्टेट, खुरासान प्रोविंस (आईएसकेपी) मामले में जांच के सिलसिले में हिरासत में लिया गया। 28 वर्षीय रहमान बेंगलुरु के एमएस रमैया मेडिकल कॉलेज में कार्यरत है।

एनआईए प्रवक्ता सोनिया नारंग ने कहा कि अब्दुर रहमान घायल आईएसआईएस कैडर की मदद के लिए मेडिकल ऐप तथा लड़ाकों के लिए हथियार से संबंधित एप विकसित करने की प्रक्रिया में था। रहमान की गिरफ्तारी के बाद एनआईए ने उसके तीन परिसरों की तलाशी ली और डिजिटल उपकरणों, मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि जब्त किए।

नारंग ने कहा, पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी रहमान ने कबूल किया कि वह आरोपी सामी और सीरिया स्थित आईएस के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर इस्लामिक स्टेट की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए साजिश रच रहा था।

सीरिया में आईएस के शिविर का दौरा किया था : 
जांच के दौरान एनआईए को पता लगा कि रहमान ने 2014 में 10 दिनों के लिए कथित रूप से सीरिया का दौरा किया था। उस दौरान उसने आतंकवादियों के इलाज के लिए आईएसआईएस के एक चिकित्सा शिविर का दौरा किया। बाद में वह भारत लौट आया।

आईएसकेपी मामला दिल्ली के जामिया नगर से जुड़ा : 
आईएसकेपी मामला मार्च, 2020 में दिल्ली के ओखला विहार, जामिया नगर से कश्मीरी दंपति, जहांजैब सामी वानी और उसकी पत्नी हिना बशीर बेग की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस विशेष प्रकोष्ठ ने दर्ज किया था। दंपति का संबंध आईएसकेपी से था जो आईएसआईएस से संबद्ध समूह है।