लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है। पहले दिन सोमवार को उत्साहित युवा मोर्चा लखनऊ जिले के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष अमन सिंह चौहान के नेतृत्व में रक्तदान से इसकी शुरूआत की। शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज में रक्तदान शिविर का उद्घाटन पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी व यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन वीरेंद्र तिवारी ने किया।
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमन सिंह चौहान व महामंत्री धीरू पांडे ने स्वयं भी रक्तदान कर कार्यकर्ताओं का जमकर उत्साह बढ़ाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज में रक्तदान करने वाले कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन कर जिला अध्यक्ष अमन सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन (17 सितम्बर) को कार्यकर्ता पूरे देश में उत्साह से सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे है। कार्यकर्ता अपने नेतृत्व में भरोसा जता पूरे उत्साह से रक्तदान कर रहे है।
जिलाध्यक्ष अमन सिंह चौहान ने बताया कि सेवा सप्ताह में 14 से 20 सितंबर तक विभिन्न सेवा कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसमें पीएम मोदी के 70 वें जन्मदिन पर कोरोना से ठीक हुए जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गयी हो वो लोग प्लाज्मा डोनेट करेंगे। इसके साथ ही गांवों में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में करीब 70 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान जिला महामंत्री अंकुश यादव, धीरू पांडे, उपाध्यक्ष कार्तिकेय त्रिपाठी, सुमित, शुभम विमल यादव व जिला मंत्री रोहित अखिलेश अवस्थी मंडल अध्यक्ष आदित्य गुप्ता, जयदीप त्रिवेदी, चिनहट मंडल अध्यक्ष अतुल तिवारी आदि लोग मौजूद रहे ।