अयोध्या हाईवे पर त्रेता युग का माहौल बनाने की योजना पर काम शुरू

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी अयोध्या में देश के कोने-कोने से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को त्रेता युग की झलक एनएच 27 पर ही दिखाई देने लगे इसको लेकर 15 करोड़ के प्राेजेक्ट पर काम शुरू हो गया है। सांसद लल्लू सिंह के मुताबिक पहले चरण में 48 लाख रुपए के प्राेजेक्ट से लखनऊ अयोध्या हाईवे पर अयोध्या इलाके के सहादतगंज से नयाघाट तक ओवर ब्रिज व अंडर पास की दीवारों पर बेहतरीन पेंटिंग की जा रही है।जिस पर राम कथा के प्रसंगों को उकेरा जा रहा है।

अगले चरण में हाई के बीच खाली स्थानों पर हरियाली के लिए राम कालीन पौधों का रोपण व जगह-जगह फव्वारे बनेंगे। उन्होंने बताया कि पेंटिंग का काम देवकाली बाई पास के फ्लाईओवर तक पहुंच गया है। इसमें जुटे फाइन आर्ट्स के स्टूडेंट्स इस कार्य को करने में अपने को सौभाग्यशाली मान रहे हैं।

रामकथा के प्रसंगों को उकेरा जा रहा

एनएचएआई के इस प्राजेक्ट को सहादतगंज से लेकर देवकाली ओवर ब्रिज की साइड वाले पर दोनों तरफ पर राम कथा के विभिन्न प्रसंगों को उकेरा जा रहा है। राम मंदिर के निर्माण के साथ अयोध्या नगरी के धार्मिक स्वरूप को हाईलाइट करने के लिए इस योजना को लागू किया गया है। बाल कांड से लेकर लव-कुश कांड तक, का चित्रण-इस योजना का कांट्रेक्ट बनारस से फाइन आर्ट टीम को दिया गया है। जिसके 12 स्टूडेंट की टीम हाईवे के फ्लाई ओवर की दीवारों पर यहां की दीवारों पर पेंटिंग में जुटी है।

बाल कांड से लेकर लवकुश कांड तक का चित्रण

आर्ट अटैक कलर्स ऑफ जॉय कम्पनी के सिद्धांत श्रीवास्तव के नेतृत्व में अब तक भगवान के ‘बाल कांड’ से लेकर ‘लव-कुश कांड’ की गाथा का चित्रण किया जाएगा। किष्किंधा, अरण्यकांड, सुंदरकांड के चरित्र का चित्रण बाकी है, जो बाद में होगा। रामनवमी तक इस काम को पूरा किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते काम पूरा नहीं हो सका जो अब आगे भी जारी रहेगा।