(www.arya-tv.com) दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के सामने आने के बाद जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में आयोजित होने वाले नौ महिला टीमों के क्रिकेट विश्व कप चलीफायर 2021 टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है। परिणामस्वरूप बंगलादेश, पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज ने 2022 में न्यूजीलैंड में होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए स्वचालित चलीफाई किया है।
उल्लेखनीय है कि श्रीलंकाई टीम की सपोर्ट स्टाफ की एक सदस्य के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद वेस्ट इंडीज और श्रीलंका के बीच आज होने वाला मैच भी आगे नहीं बढ़ सका। आईसीसी ने एक बयान में कहा कि चलीफाइंग टीमों का फैसला टूर्नामेंट खेलने की परिस्थितियों के अनुसार टीम रैंकिंग के आधार पर किया गया है।
उल्लेखनीय है कि यह निर्णय आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप चलीफायर 2021 के प्रारंभिक लीग चरण के दौरान लिया गया है, जो 2022 विश्व कप के लिए अंतिम तीन चलीफायर और साथ ही आईसीसी महिला चैंपियनशिप के अगले चक्र के लिए दो अतिरिक्त टीमों को तय करने के लिए निर्धारित किया गया था।