(www.arya-tv.com ) जिसका सभी को इंतजार था वो घड़ी आ चुकी है। UAE में आज यानी 3 अक्टूबर से महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने जा रहा है जिसमें पहला मुकाबला बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा। यूएई पहली बार इस मेगा इवेंट की मेजबानी कर रहा है। इस टूर्नामेंट का आयोजन पहले बांग्लादेश में होना था लेकिन वहां राजनीतिक उथल-पुथल और हिंसा के कारण ICC इवेंट को बांग्लादेश से बाहर UAE में स्थानांतरित करना पड़ा। T20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की अगुआई निगार सुल्ताना करेंगी जहां उनका लक्ष्य ICC इवेंट्स में पिछले खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़ना है, जबकि स्कॉटलैंड पहली बार इस टूर्नामेंट में भाग ले रहा है। टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबलें में पाकिस्तान की श्रीलंका से भिड़ंत होगी। ये दोनों ही मुकाबलें शारजाह में खेले जाएंगे।
शारजाह में बहुत से T20 मैचों का आयोजन हुआ है, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से इस मैदान पर नवंबर 2017 के बाद पहली बार महिला T20I मैच खेला जाएगा। यह 2015 से 2017 तक पाकिस्तान महिला टीम का घरेलू मैदान था। उन्होंने इस मैदान पर 10 मैच खेले और उनमें से केवल तीन में जीत दर्ज की। कुल मिलाकर, इस मैदान पर 48 T20 मैच खेले गए हैं और पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 144 रन है। यहां की पिच आम तौर पर धीमी होती है और उम्मीद है कि इस मैदान पर 130-140 रन का स्कोर अच्छा होगा।