राजराजेश्वरी मंदिर स्थापना दिवस पर महिलाओं ने निकाली ने कलश यात्रा

Meerut Zone UP

मेरठ(www.arya-tv.com) सम्राट पैलेस स्थित राजराजेश्वरी मंदिर स्थापना दिवस पर मंगलवार को भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ। मंदिर परिसर से 71 महिलाएं कलश लेकर भजन करते हुए निकली। यात्रा के दौरान भक्त हाथों में केसरिया ध्वज लिए चल रहे थे । देवी की अष्टधातु की मूर्ति को फूलों से सजे रथ में विराजमान कराया गया।

वैशाली,गढ़ रोड होते हुए यात्रा राजराजेश्वरी मंदिर में समाप्त हुई। आयोजन समिति के आनंद प्रकाश अग्रवाल ने बताया की राजराजेश्वरी देवी का प्रकट उत्सव भी मनाया जाएगा। 16 तारीख तक चलने वाले कार्यक्रम में सवा लाख किशमिश से श्री यंत्र का अर्चन किया जाएगा। पूजा अर्चना के बाद भंडारे का आयोजन हुआ।

सम्राट पैलेस गढ़ रोड स्थित श्रीराज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी मंदिर में सोमवार को 1100 मंत्रों के साथ गणपति को 1100 लड्डुओं का भोग लगाया गया। मंगलवार से छह दिवसीय आद्य शक्ति परांबाराज राजेश्वरी प्राक्ट्योत्सव एवं लाक्षार्चन ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष आनंद प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को मां भगवती राजराजेश्वरी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। सम्राट पैलेस कॉलोनी, गढ़ रोड से होते हुए शोभायात्रा वापस मंदिर पर संपन्न होगी।