सुल्तानपुर।(www.arya-tv.com) अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर जनपद के विभिन्न ब्लॉकों में महिला किसानों ने धरना देकर किसानों की मांगों का समर्थन किया।कूरेभार ब्लॉक में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने धरना दिया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन श्रीमान खण्ड विकास अधिकारी,कूरेभार के माध्यम से भेजा।
इस मौके पर अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की अखिल भारतीय संयुक्त सचिव मधु गर्ग ने कहा कि यह सिर्फ किसानों की यह लड़ाई नही है बल्कि पूरे देश की आम जनता की लड़ाई है।आज के दिन किसान महिलाएं पुरे देश में धरना दे रही हैं और कानून के वापसी तक यह लड़ाई चलती रहेगी।
आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस होनें वाली किसान परेड में किसान महिलाएं भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगी।महिला किसान नेता नईस हसन ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हम किसान अपनी रोटी को बचानें की लड़ाई लड़ रहे हैं।किसान नेता राजवती ने कहा कि आज तक हमारी सरकारों ने महिलाओं को किसान माना ही नही।
हम इसलिए लड़ रहे हैं कि यदि हम अपना एक किलो उत्पाद भी बेंचें तो हमें सरकार द्वारा तय कीमत मिलनी चाहिए।इसलिए MSP को कानून बनाना चाहिए।अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की जिला अध्यक्ष मंजू सिंह ने कहा कि आज हमारे किसान भाई और बहनें दिल्ली के चारों तरफ इस कड़कड़ाती ठण्ड में भी अपनी जान जोखिम में डालकर देश को बचानें की लड़ाई रहे हैं,लेकिन सरकार अपनी जिद पर अड़ी हुयी है।