अस्पताल के सामने सड़क पर महिला की डिलवरी, नहीं पहुंचे डॉक्टर

Prayagraj Zone

बांदा। जिला महिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। अस्पताल के सामने एक गर्भवती ने सड़क के किनारे बच्चे को जन्म दिया। अस्पताल के स्टाफ और नर्स ने देखने के बाद भी मौके पर मदद के लिए नहीं पहुंचे।

गर्भवती महिला बांदा के मौदहा से 108 एंबुलेंस से मदद के लिए अस्पताल आई थी। जैसे ही वह अस्पताल के सामने पहुंचे उसे दर्द उठा तो उसकी मां ने सड़क पर ही उसकी डिलवरी कराई। इस पूरे नजारे को अस्पताल प्रशासन देखता रहा पर किसी ने मदद नहीं की। बांदा जिला ​महिला अस्पताल का मामला।