मणिपुर में महिला की स्कूल के बाहर गोली मारकर हत्या, एक दिन पहले ही खुले थे स्कूल

National

(www.arya-tv.com) मणिपुर में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। मणिपुर के एक स्कूल के बाहर एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। इंफाल पश्चिम जिले में इस घटना को अंजाम दिया गया है। मणिपुर में कुछ दिन पहले ही हिंसाग्रस्त इलाकों में स्कूल खोलने को कहा गया इसके एक दिन बाद यह घटना लाम्फेल पुलिस स्टेशन के अंतर्गत क्वाकीथेल मायाई कोइबी में हुई।

अधिकारियों ने बताया कि महिला किसी काम से स्कूल के पास गई थी लेकिन उसका स्कूल से कोई संबंध नहीं था। सूत्रों ने बताया कि इस बीच, गुरुवार तड़के मणिपुर के कांगपोकपी जिले के एक गांव में रुक-रुक कर गोलीबारी की आवाजें सुनी गईं। गुरुवार को कुछ स्वचालित हथियारों से लैस लोगों ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया था लेकिन सुरक्षा बलों ने झड़प को विफल कर दिया था।

अधिकारियों ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर करीब 3.40 बजे फेलेंग गांव के पास हुई। बुधवार को आसपास के इलाकों से हथियारों से कुछ समूह इलाके में एकत्र हो गए, जिससे तनाव बढ़ गया। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त बलों को क्षेत्र में पहुंचने से रोकने के लिए लगभग 1,000-1,500 महिलाओं ने सड़कें अवरुद्ध कर दीं। हालांकि, इलाके में असम राइफल्स के जवानों की तैनाती के कारण स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।

मणिपुर के चुराचांदपुर के एक इलाके में बड़ी संख्या में कुकियों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। रैली पब्लिक ग्राउंड से शुरू हुई और तुईबोंग पीस ग्राउंड तक जारी रही। सूत्रों ने बताया कि रैली में लगभग 4,000 लोगों ने भाग लिया। शाम सात बजे तक चली रैली के दौरान किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।

हिंसा को नियंत्रित करने और राज्य में सामान्य स्थिति वापस लाने के लिए मणिपुर पुलिस के अलावा लगभग 40,000 केंद्रीय सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। तीन मई को राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से 100 से अधिक लोगों की जान चली गई है।