उत्तर प्रदेश स्थित हमीरपुर में जिलाधिकारी कार्यालय के परिसर में एक महिला ने ईद की नमाज पढ़ी. समाचार लिखे जाने तक महिला की पहचान नहीं हो पाई थी, हालांकि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. सदर कोतवाली पुलिस नमाज पढ़ने वाली महिला की खोजबीन में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी ऑफिस में तैनात पुलिस कर्मी सस्पेंड होंगे.
हमीरपुर में डीएम दफ्तर की चौखट पर महिला के नमाज पढ़ने का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि अमुक नमाज अदा करने के बाद ऑफिस के बाहर बने खंभों को गले भी लगाती है. महिला ने ईद की नमाजजिलाधिकारी कार्यालय के बाहर पढ़ सबको सकते में डाल दिया है.