(www.arya-tv.com) मड़ियांव पुलिस ने शुक्रवार को बीसी ने नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाली महिला सरिता पांडेय को इलाकेसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस महिला केआपराधिक इतिहास को खंगाला रही है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मड़ियांव थाना प्रभारी के मुताबिक, थाने में 26 दिसंबर को इलाकेमें रहने वाले जितेंद्र रावत ने सरिता और करन राठौर केखिलाफ थाने में बीसी केनाम पर करोड़ो रुपये की ठगी करने का मुकदमा दर्ज कराया था।
मुकदमा दर्ज करने केबाद मामले की जांच की जिसमें यह पाया गया कि सरिता और करन दोनों आसपास के लोगों को जाल में फंसाकर बीसी डलवाते थे। यही नहीं, लोगों को फायदे के साथ बीसी देने का वादा किया। इस दौरान सारे रु पये लेकर दोनों फरार हो गए। इस दौरान सूचना मिलने पर सरिता को पुलिस ने मड़ियांव इलाके से गिरफ्तार कर लिया। सरिता मूल रूप से हरदोई की रहने वाली है।