महिला बैंक कर्मी को खुद को एक्साइज अधिकारी बताने वाला कर रहा परेशान, FIR दर्ज

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ में एक महिला बैंक कर्मी का मेट्रोमोनियल वेबसाइट से मोबाइल नंबर लेकर खुद को एक्साइज विभाग का अधिकारी बताने वाला अश्लील मैसेज भेजने लगा। पुलिस से शिकायत करने पर मोबाइल नंबर बदल-बदल कर फोन कर परेशान कर रहा है। पीड़िता की शिकायत पर गोमतीनगर पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है।
ये है पूरी घटना

गोमतीनगर निवासी महिला बैंक कर्मी के परिजन उसकी शादी खोज रखे थे। इसीबीच युवती के अच्छे रिश्तों की उम्मीद से उसके भाई ने मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर प्रोफाइल बना दी। पीड़िता के मुताबिक कुछ दिनों बाद योगेंद्र पाल सिंह नाम की एक युवक ने शादी का रिश्ता भेजा। जो खुद को एक्साइज विभाग का अधिकारी बताता था। योगेंद्र से पहले भाई ने फोन पर बात की। उसके बाद योगेंद्र के कहने पर भाई ने मुझसे बात कराई। फोन पर योगेंद्र के बात करने का तरीका ठीक नहीं लगा। जिसके चलते उससे बात करना बंद कर दिया। जिससे नाराज होकर योगेंद्र मोबाइल फोन पर अश्लील व्हाटसएप मैसेज भेजना शुरू कर दिए।

अलग-अलग नम्बरों से फोन

नंबर ब्लाक करने पर अलग-अलग नम्बरों से फोन कर परेशान करने लगा। पुलिस से शिकायत करने की धमकी देने के बाद भी नहीं माना। जिस पर 1090 में शिकायत की थी। जिसके बाद कुछ दिन योगेंद्र ने कोई हरकत नहीं की, लेकिन कुछ दिनों से फिर परेशान करने लगा। इस बार मोबाइल पर मैसेज भेजने के साथ ही फेसबुक आईडी पर ही आपत्तिजनक पोस्ट कर दी। जिसके चलते गोमतीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। गोमतीनगर इंस्पेक्टर केके तिवारी के मुताबिक पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। नंबर के आधार पर आरोपी के विषय में जानकारी जुटाई जा रही है।
 निजी जानकारी साझा न करें
साइबर एक्सपर्ट अमित दुबे के मुताबिक साइबर ठग आजकल मेट्रोमोनियल साइट पर प्रोफाइल बनाकर अच्छे घर की और नौकरी वाली लड़कियों को फंसा लेते हैं। उसके बाद उन्हें डेट करते हैं और उसके बाद नजदीकियां बढ़ाकर ब्लैकमेल करते है। कई कीमती गिफ्ट भेजने के एवज में कस्टम ड्यूटी के नाम पर खाते में बड़ी रकम भी मंगवा लेते है। वहीं मामले का खुलासा होने पर बदनामी का डर दिखा कर परिजनों से भी उगाही करते हैं। इस लिए किसी से भी संबंध बनाने से पहले उसके बारे में पता कर लें। उसके बाद ही निजी जानकारी साझा करें।