(www.arya-tv.com) बचपन में भेड़िये की कहानी हर किसी ने सुनी होगी, जब एक लड़का बार-बार बेवजह भेड़िया आया-भेड़िया आया चिल्लाता था और एक दिन जब सच में भेड़िया आ गया तो उसकी मदद के लिए कोई नहीं आया. ऐसा ही आजकल बहराइच जिले में हो रहा है, जहां सचमुच भेड़िये आ गए हैं और लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. आदमखोर भेड़िये अभी तक 9 लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं. ऐसे में गांव वालों के बीच डर का माहौल बन गया है. जिले के 34 गांवों के 50 हजार लोग खौफ में रात बिता रहे हैं.
रात में लोग दे रहे हैं पहरा
भेड़िये से सुरक्षा के लिए लोगों ने रात में जागना शुरू कर दिया है. गांव वाले झुंड बनाकर रात में चल रहे हैं और पहरा दे रहे हैं. बहराइच के महसी तहसील के गांवों में हर तरफ भेड़िये का चर्चा है. स्थानीय लोगों की रातों की नींद हराम हो गई है क्योंकि आदमखोर भेड़िया रात के वक्त मासूमों को अपना शिकार बनाता है. वन विभाग के अधिकारी इन इलाकों से आदमखोर भेड़ियों को दूर भगाने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं.
34 गांवों में आदमखोर भेड़िये का आतंक
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के तकरीबन 34 गांव ऐसे हैं, जहां आदमखोर भेड़ियों का आतंक है. अब तक आदमखोर भेड़ियों ने 9 मासूमों को अपना शिकार बनाया है. इस वजह से तकरीबन 34 गांव के लोगों की नींद उड़ गई है. क्योंकि रात के वक्त आदमखोर वीडियो का झुंड रिहायशी गांव की तरफ रुख करता है. तकरीबन डेढ़ महीने से आदमखोर भेड़ियों का आतंक है.