छह साल में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर आंखों से दिव्यांग बरेली की महिला को ठगा

Bareilly Zone

बरेली (www.arya-tv.com) छह साल में रकम दोगुनी का झांसा देकर दोनों आंखों से दिव्यांग महिला से ठगों ने पचास हजार रुपये जमा करा लिये। महिला को ठगी की जानकारी तब हुई जब तय मियाद पूरी होने के बाद उसे बढ़त तो दूर मूल रकम के लाले पड़ गए। वह कंपनी के चक्कर लगाते-लगाते थक गई। मामले में महिला की तहरीर पर बारादरी पुलिस ने कंपनी के खिलाफ तहरीर दी है। बारादरी के रोहली टोला निवासी शबाना बी दोनों आंखों से दिव्यांग हैं। पिता डाक विभाग में थे। उनकी मौत हो चुकी है। पिता की पेंशन से ही उनका खर्च चलता है।

शबाना के मुताबिक, छह साल पहले सहारा एच शाइन कंपनी में 50 हजार रुपये की एक एफडी की थी। कंपनी के एजेंट ने छह साल बाद एक लाख रुपये से ज्यादा की रकम वापसी का बात कही थी। तय मियाद पूरी होने के बाद शबाना ने एजेंट से रकम की मांग की। इस पर एजेंट ने उन्हें लखनऊ बुलाया। स्वजन के साथ शबाना कागजात लेकर लखनऊ के अलीगंज में कपूरथला पहुंची।

पता चला यहां कंपनी का कोई कार्यालय ही नहीं है। लौटकर शबाना ने बारादरी पुलिस को पूरी कहानी बताई। आरोप है कि बारादरी पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। इस पर शबाना एसएसपी के पास पहुंची। एसएसपी के आदेश के बाद बारादरी पुलिस ने सहारा एच शाइन कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इंस्पेक्टर बारादरी नीरज मलिक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

जांच रिपोर्ट पढ़कर डीआइओएस बोले, प्रबंधक के खिलाफ होगी कार्रवाई : आठवीं की मान्यता पर 12वीं तक की पढ़ाई कराने के मामले में आरआर इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक के खिलाफ चल रही जांच पूरी हो गई। जांच अधिकारी व जीजीआइसी की प्रधानाचार्य कुसुम लता ने रिपोर्ट डीआइओएस को सौंप दी। जांच में दिए बिंदुओं को गंभीरता से पढ़ने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक डा. मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि प्रबंधक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसकी तैयारी शुरु हो गई है। प्रबंधक वीरेंद्र कुमार शर्मा ने न सिर्फ फर्जी तरीके से बारहवीं तक स्कूल संचालित किया बल्कि जांच के दौरान गवाहों पर दबाव और साक्ष्यों को मिटाने जैसा आपराधिक कृत्य भी किया है।

उन्होंने बताया कि मान्यता के नवीनीकरण न होने की वजह से अब आठवीं की मान्यता भी रद्द की जाएगी। इसके लिए दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं। वहीं अब तक जिन छात्रों ने इस स्कूल से बारहवीं तक की पढ़ाई की उनसे संपर्क कर उनकी मार्कशीट पर भी चर्चा की जाएगी। वहीं जांच में आरआर इंटरनेशनल स्कूल के साथ फर्जीवाड़ा करने वाले जीएसएम और होली फेथ स्कूल के संचालक व प्रबंधन तंत्र को भी बातचीत के लिए बुलाया है।