विद्यालय की छत के ऊपर से निकाला गया तार, बच्चे आए बिजली की चपेट में

# Gorakhpur Zone

(Harsh singh negi)

गोरखपुर (www.arya-tv.com) सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र में धनौरा मुस्तहकम गांव में विद्यालय के ऊपर से गुजरे बिजली के तार की चपेट में आने से तीन बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं। तीनों का इलाज शोहरतगढ़ के एक निजी अस्पताल में हो रहा है। ग्रामीणों ने तार को हटाने की मांग की है।

मांग के बाद भी बिजली विभाग ने नहीं हटाया तार

शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के धनौरा मुस्तहकम गांव में परिषदीय विद्यालय के प्रांगण से विद्युत लगे तार की चपेट में आने से गांव के ही रहने वाले 11 वर्षीय समीर अहमद पुत्र जाकिर हुसैन,11 वर्षीय शाकिर अली पुत्र महबूब आलमलम और 12 वर्षीय संदीप चौहान पुत्र राम पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने तुरंत ही तीनों को शोहरतगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार हम लोगों ने विद्यालय के ऊपर से जा रहे तार को बदलने के लिए बिजली विभाग के जिम्मेदारों से मांग किया परंतु तार नहीं हटाया गया।

छात्राओं को किया जागरूक

चिल्ड्रेन गार्डन पब्लिक स्कूल में रविवार को छात्राओं की कार्यशाला आयोजित हुई। लखनऊ की एक संस्था ने समृद्धि श्री को यूथ गर्ल आइकन चयनित किया। यूथ गर्ल आइकान टीम का भी चयन किया गया। समृद्धि श्री ने कहा समाज के प्रति कर्तव्य और निष्ठा को लेकर छात्राओं को जागरूक होना होगा। शिक्षा के क्षेत्र में भी जागरूकता लाने की आवश्यकता है। नाट्य मंचन के मध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। प्रधानाचार्य पवन जायसवाल, कंचनलता, राणा प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

शिक्षामित्रों ने छह दिवसीय यज्ञ को सफलता बनाने पर की चर्चा

शोहरतगढ़ ब्लाक संसाधन केंद्र परिसर में रविवार को शिक्षामित्रों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अयोध्या के रामलीला मैदान में राजूदास महाराज शिक्षामित्र उत्थान मंच द्वारा आयोजित छह दिवसीय यज्ञ पूजन कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई। यह यज्ञ 16 से 21 अक्टूबर तक चलेगा।जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि अयोध्या में छह दिवसीय यज्ञ पूजन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि यज्ञ के माध्यम से सभी शिक्षामित्र अपने भविष्य को सुरक्षित, संरक्षित और संगठित हो सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष राकेश कुमार ने किया।

इस दौरान अनुज सिंह, प्रमोद जायसवाल, चंद्रभान, संजय कुमार, दिनेश ओझा, केशवराम यादव, कृष्णगोविंद चौधरी, परमात्मा, आलोक कुमार, ब्लाक उपाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय,मीडिया प्रभारी रामानन्द पाण्डेय, महेंद्र श्रीवास्तव, पृथ्वीपाल भारती, शिवनाथ, श्यामलाल, रमाकांत यादव, मोहन, अजय कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।