दिल्ली की गर्मी में सर्दियों वाला प्रदूषण

Environment

(AryaTVDesk lucknow); Reporter  Arjun singh

आंखों में जलन और  सांस लेने में दिक़्क़्त की शिकायत आम तौर पर गर्मियों में नहीं मिलती थी. लेकिन इस बार दिल्ली की गर्मी कुछ इसी तरह की ही है.

11 जून से दिल्ली और आसपास के इलाक़े में प्रदूषण का स्तर ख़तरे के निशान के पार पहुंचा हुआ है, ऐसा अमूमन सर्दियों में होता है, लेकिन इन गर्मियों में दिल्ली का मौसम भी कुछ ऐसा ही हो गया है

सिवियर’ कैटिगरी का कहना है  कि  ऐसी हवा पहले से बीमार लोगों के लिए बेहद ख़तरनाक होती है.लेकिन  अब  बीमार व्यक्ति के लिए ऐसी हवा में सांस लेने पर बहुत ज़्यादा मुश्किलें बढ़ जाती हैं. वहीं स्वस्थ रहने वालों के लिए प्रदूषण का यह स्तर और बहुत ही  ज़्यादा ख़तरनाक साबित हो रहा है

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण संस्था के मुताबिक़ दिल्ली के आलावा ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव, बुलंदशहर, जोधपुर, मोरादाबाद में भी एयर क्वॉलिटी इंडेक्स ‘सिवियर’ यानी बहुत ही ज्यादा  ख़तरनाक साबित हो रहा है                                   मौसम विभाग के मुताबिक़ इस बार मॉनसून से पहले वाली बारिश नहीं हुई है. चारों ओर सूखा पड़ा है, तापमान ज़्यादा है, नमी नहीं है, बादल ग़ायब हैं इसी वजह से ये प्रदूषण का नज़ारा हम सब दिल्ली में देख रहे हैं ….