(www.arya-tv.com) अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिससे देश-विदेश के लोग उत्साहित हैं. लाखों लोग अयोध्या पहुंचकर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने की तैयारी में है. तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो पैदल यात्रा करके प्रभु श्री राम लला के दर्शन करना चाह रहे हैं. एक राम भक्त है राजीव जो पैदल यात्रा पर निकले हैं और 700 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. राजीव नेपाल के पशुपतिनाथ से अयोध्या रामलला के दर्शन करेंगे.
गोरखपुर के स्टेशन रोड पर हाथ में प्रभु बजरंगबली का झंडा लिए और पीठ पर बैग टांगे राजीव पैदल यात्रा कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बताया कि, वह मूल रूप से बिहार के पटना के रहने वाले हैं. वह पैदल यात्रा ही करते रहते हैं कुछ दिन पहले वह पैदल यात्रा कर भूटान से नेपाल पहुंचे थे. जहां वह पशुपतिनाथ के दर्शन कर रहे थे. इसी बीच उन्होंने अयोध्या के लिए पैदल यात्रा का निर्णय लिया और निकल पड़े.
कब पहुंचेंगे रामनगरी
राजीव बताते हैं कि यह यात्रा बेहद खास है. उन्होंने कहा, ‘नेपाल से भी प्रभु श्री राम का और मां सीता का खास रिश्ता है. यही सोचकर मैं सीधे नेपाल से प्रभु रामलला के दर्शन करने के लिए निकल गया. हर दिन 30 किलोमीटर पैदल चलने के बाद राजीव लगभग 17, 18 तारीख को अयोध्या पहुंचेंगे. वहां प्रभु श्री राम लला के दर्शन कर, 22 जनवरी को भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे.
कैसे होता है गुजर-बसर
पैदल यात्रा कर हर दिन राजीव 30 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं. राजीव बताते हैं कि, उनका खुद का अपना यूट्यूब पर चैनल है. वह सिर्फ यात्रा करने का ही काम करते हैं. राजीव कहते हैं कि, वह पैदल यात्रा करते हैं और रात को अक्सर मंदिर पर ही रुकते हैं. जहां खाने का और सोने का इंतजाम हो जाता है. इसके साथ राहगीरों द्वारा उन्हें 10-20 रुपये मिल जाते हैं. जिससे उनका काम चल जाता है.
पूरे भारत का पैदल भ्रमण करेंगे
राजू बताते हैं कि अयोध्या दर्शन करने के बाद वह पूरे भारत का पैदल भ्रमण करेंगे. इसके साथ ही आसपास के देशों में भी वह विजि़ट करेंगे. वह ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें पैदल यात्रा करना काफी पसंद है. इसके साथ वह लोगों को भी अवेयर करते हैं. ताकि लोग पैदल चलना शुरू करें और स्वस्थ और सेहतमंद रहे.
.