तलाक होने पर विल स्मिथ को जाडा को देने पड़ेंगे 1,338 करोड़ रुपए

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)ऑस्कर के थप्पड़ कांड के कारण विल स्मिथ और उनकी पत्नी जाडा पिंकेट के बीच तनाव बढ़ गया है। दोनों के बीच अनबन की खबरें तो पहले भी आई थीं, लेकिन अब कहा जा रहा है कि ऑस्कर के थप्पड़ कांड के बाद से दोनों अब एक-दूसरे से मुश्किल से ही बात करते हैं। दोनों के तलाक की खबरें भी सामने आ रहीं है। अगर ये तलाक होता है कि तो विल स्मिथ को 1,338 करोड़ रुपए ​जैडा पिंकेट स्मिथ को देना पड़ेगा। तो आइए जानते हैं हॉलीवुड इंडस्ट्री में महंगे तलाक के बारे में-

1. स्टीवन स्पीलबर्ग-एमी इरविंग

हॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर सितारों में से एक, स्टीवन स्पीलबर्ग ने एमी इरविंग को तलाक दिया था और 764 करोड़ रुपए का भुगतान किया था। दरअसल, स्टीवन स्पीलबर्ग को केट कैपशॉ से प्यार हो गया था, इसलिए उन्होंने तलाक लिया था।

2. हैरिसन फोर्ड – मेलिसा मैथिसन

हॉलीवुड एक्टर हैरिसन फोर्ड ने अपनी पत्नी मेलिसा मैथिसन ने साल 2004 में तलाक लिया था। इस तलाक के बाद हैरिसन फोर्ड ने मेलिसा मैथिसन को 902 करोड़ रुपए का भुगतान किया था। इस कपल की शादी हैरिसन फोर्ड के अफेयर के कारण टूटी थी।

3. जेम्स कैमरून-लिंडा हैमिल्टन

हॉलीवुड फिल्ममेकर जेम्स कैमरून की फिल्म ‘टाइटैनिक’ ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 13 हजार करोड़ रुपए की कमाई की थी। जेम्स कैमरून ने तलाक के बाद 382 करोड़ रुपए उनकी पत्नी लिंडा हैमिल्टन के पास गया था।