आज वाराणसी जाएंगे CM योगी:PM मोदी के दौरे से पहले देखेंगे विकास कार्यों की हकीकत

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। बताया जा रहा है कि जुलाई में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी दौरे से पहले मुख्यमंत्री उनके हाथों लोकार्पित और शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। फिलहाल जिला प्रशासन ने 1500 करोड़ रुपए से ज्यादा की 50 परियोजनाओं की सूची तैयार की है।

मुख्यमंत्री निरीक्षण के बाद समीक्षा बैठक में निर्णय लेंगे कि किन-किन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास होना है।

30 जून तक काम पूरा करने का है लक्ष्य
वाराणसी में मौजूदा समय में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की तारीख 30 जून निर्धारित की गई है। इसमें अक्षयपात्र योजना के तहत 25 हजार स्कूली बच्चों के मेगा किचन सहित कई ऐसे प्रोजेक्ट हैं, जिनका काम चल रहा है। जिला प्रशासन के अफसरों ने बताया कि मुख्यमंत्री सभी प्रोजेक्ट का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह फैसला करेंगे कि किन प्रोजेक्ट का प्रधानमंत्री के हाथों लोकार्पण होना है।

डिजिटल घरौनी वितरण कार्यक्रम में होंगे शामिल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ स्थित लोक भवन सभागार में घरौनियों यानी आवासीय अभिलेख का डिजिटल वितरण करेंगे। इस कार्यक्रम में वाराणसी की सदर तहसील के रामलखन और बसंत लाल पटेल और पिंडरा तहसील के राकेश मौजूद रहेंगे।

इसके अलावा तहसील और जिला स्तर पर प्रशासन के आला अधिकारी और जनप्रतिनिधि 14 हजार 322 घरौनियों का वितरण करेंगे। वाराणसी में अब तक 40 हजार 155 घरौनियों को डिजिटल किया जा चुका है। इसमें से 25,800 घरौनियों का वितरण पहले ही किया जा चुका है।