नहीं लगेगा 28 फीसदी GST : अरविंद सुब्रमण्य

National
(Arya News Lucknow):Praveen
कुछ ही समय मे अपना कार्यकाल समाप्त करने वाले मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने बुधवार को पूरे विश्वास के साथ कहा कि आने वाले कुछ  सालों  में 28 फ़ीसदी  का टैक्स स्लैब पूरी तरह से खत्म हो सकता है। सभी राज्यों के वित्त मंत्री और यूनियन  वित्त मंत्री के समूह वाले  जीएसटी काउंसिल ने 28 फीसदी टैक्स स्लैब में आने वाली कई वस्तुओं को कम किया है। जीएसटी काउंसिल ने कुल 191 वस्तुओं को 28 फीसदी टैक्स स्लैब से बाहर किया है। इसमें एसी, टीवी, वीडियो रिकाॅर्डर, डिश वाॅशिंग मशीन और आॅटोमोबाइल जैसी वस्तुएं शामिल हैं।
 पिछले साल 1 जुलाई को जीएसटी लागू होने के बाद  28 फीसदी टैक्स स्लैब में कई वस्तुओं को रखने पर सरकार को विपक्षी दलों द्वारा आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। राज्यसभा टीवी को दिए एक इंटरव्यू में अरविंद सुब्रमण्यम ने बताया कि जीएसटी काउंसिल ने इस स्लैब से कई उत्पादों को दूसरे टैक्स स्लैब में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि मैं पूरे विश्वास के साथ ये कह सकता हूं कि आने वाले कुछ  सालों में 28 फीसदी का टैक्स स्लैब पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।
 सरकार में लेटरल प्रवेश को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब मे  कहा कि, मैं खुद एक लेटरल प्रवेशकर्ता हूं, ऐसे में मैं कैसे इसके विपरीत अपनी बात रख सकता हूं। हालांकि उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हर तरह के टैलेंट को मौका दिया जाना चाहिए, फिर चाहें वो सरकार के बाहर के  हो या देश के बाहर का  हो। आपको कुछ खास तरह की विशेषता की जरूरत होती है।
30 जुलार्इ को रिटायर होने वाले अरविंद सुब्रमण्यम का  मानना है कि लेटरल प्रवेश एक अच्छी बात है।  वो मंत्रालय से अक्टूबर 2014 से जुड़ें हैं। सुब्रमण्यम ने आगे बताया कि मंत्रालय और सरकार में अपने सभी सहकर्मियों के साथ काम  करना उनके लिए बेहद अच्छा रहा। जब उनसे ये पूछा गया कि अपने पद से मुक्त होने के बाद वो क्या करेंगे तो उन्होंने बातया कि वो हार्वर्ड विश्वविद्यालय जाएंगे। वहां वो रिसर्च और लेखन पर अपना सारा ध्यान केंद्रित करेंगे।