कार्तिक आर्यन को 7 साल बाद मिलेगी इतनी कम ओपनिंग? ‘चंदू चैंपियन’ का बॉक्स ऑफिस पर होगा टेस्ट

# ## Fashion/ Entertainment International

ww.aryatv.comशुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही ‘चंदू चैंपियन’ की एडवांस बुकिंग, रविवार से ही शुरू हो चुकी है. मगर बुकिंग के आंकड़े बता र​हे है शायद जनता को इस इंस्पिरेशनल फिल्म के लिए थिएटर जाने का मोटिवेशन भरपूर नहीं मिल र​हा ।बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन की नई फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है। ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘एक था टाइगर’ जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर कबीर खान की इस फिल्म में कार्तिक एक बिल्कुल नए अवतार में नजर आ रहे हैं।

चंदू चैंपियन’ भारत के पहले पैरालिम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट, मुरलीकांत पेटकर की लाइफ पर बेस्ड है. कार्तिक ने उनका किरदार निभाने के लिए जिस तरह का डेडिकेशन दिखाया है, उसकी खूब चर्चा है।कार्तिक की मेहनत जितनी फिल्म के ट्रेलर और प्रोमोज दिख रही है, उतनी ही उनके इंटरव्यूज से भी समझ आ रही है.  शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही ‘चंदू चैंपियन’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।मगर बुकिंग के आंकड़े बता रहे हैं कि शायद जनता को इस इंस्पिरेशनल फिल्म के लिए थिएटर जाने का मोटिवेशन भरपूर नहीं मिल रहा ।