(www.arya-tv.com) सीएम योगी आज तीन दिनों के दौरे पर गोरखपुर आएंगे। जहां गुरु पूर्णिमा पर केंद्रित गोरखपुर दौरे पर सेवा और संस्कृति की डोर को मजबूत करेंगे। वहीं, वे रेल डाक सेवा के नए भवन, प्रदेश के अत्याधुनिक और हाईटेक थानों में से एक गोरखनाथ थाना और AIIMS थाना भवन का लोकार्पण करेंगे। जबकि, गुरु पूर्णिमा पर्व के आयोजन और गुर गोरक्षनाथ महोत्सव में शामिल होकर सांस्कृतिक परंपरा को आगे बढ़ाएंगे।
डाक विभाग की बिल्डिंग का करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज यानी रविवार दोपहर गोरखपुर पहुंचेंगे। सीएम यहां शाहपुर थाने के पास नवनिर्मित रेल डाक सेवा जी डिवीजन, एल 2-पीएच के भवन का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण समारोह का आयोजन पोस्टल विभाग की तरफ से किया जा रहा है।
जबकि, कल सोमवार को सीएम योगी गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर सुबह 5 बजे से 12 बजे तक गोरखनाथ मंदिर में आयोजित गुरु पूजन, आरती, भजन-कीर्तन, सामूहिक भोज के कार्यक्रम में बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर शामिल होंगे।
अपने गुरूओं की पूजा करेंगे सीएम
इस दौरान वे नाथपंथ के प्रवर्तक गुरु गोरक्षनाथ, अपने दादागुरु ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ, अपने गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ समेत नाथ पंथ के सभी मनीषियों का पूजन करने के साथ ही अपने शिष्यों को आशीर्वाद देंगे।
सोमवार को गोरखनाथ और AIIMS थाना का करेंगे लोकार्पण
वहीं, सोमवार को अपराह्न 3 बजे से मुख्यमंत्री सबसे अत्याधुनिक और हाईटेक गोरखनाथ थाना के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। गोरखनाथ थाना परिसर से ही सीएम योगी AIIMS थाना का भी लोकार्पण करेंगे। गोरखनाथ थाना 17.10 करोड़ और AIIMS थाना भवन 5.41 करोड़ रुपये की लागत से बना है।
गोरक्षनाथ महोत्सव में भी शामिल होंगे सीएम योगी
सोमवार की शाम सीएम योगी राप्ती नदी के गोरक्षनाथ घाट पर सुप्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा के संरक्षण वाली ओमकारम संस्था की तरफ से आयोजित गुरु गोरक्षनाथ महोत्सव में शामिल होंगे। इस महोत्सव में अनूप जलोटा के साथ ही रामायण सीरियल में प्रभु श्रीराम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल भी मौजूद रहेंगे।