(www.arya-tv.com) वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर आए भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और बाबा काल भैरव मंदिर के में दर्शन पूजन किए। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी शामिल थे। काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य द्वार पर मीडिया से बातचीत की। गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच पर बोले, गैर कानूनी काम को क्या संरक्षण देना चाहिए। जिन्होंने अनैतिक संपत्ति अर्जित की है, अराजकता, गुंडागर्दी, बेइमानी और भ्रष्टाचार से साम्राज्य खड़े कर लिए तो क्या उनको संरक्षण देना चाहिए। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी के घोषणा पत्र में यही विषय शामिल हैं। भूपेंद्र सिंह बोले कि जनता ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमें यही जनादेश दिया है। जिन्होंने अनैतिक काम किए हैं उन सबके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कोई तनाव लेने की जरूरत नहीं है।
जाति या किसी क्षेत्र की पार्टी नहीं है भाजपा
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा किसी क्षेत्र, वर्ग, जाति विशेष की पार्टी नहीं है। कश्मीर से कन्याकुमारी, अहमदाबाद से नागालैंड तक भाजपा की सरकार है तो कहीं सरकार में शामिल है या मुख्य विपक्षी पार्टी के तौर पर है। पश्चिम के परिणाम देखो। उन्होंने यह भी कहा,”अब नए सिरे से पूर्वांचल और वाराणसी के संगठन को मजबूत करने का प्रयास करेंगे। संगठन ने मेरे ऊपर भरोसा जताया है। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य की जिम्मेदारी देना।”
जन-जन तक सरकार के काम को पहुंचाएंगे
भूपेंद्र चौधरी ने कहा,”केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को बीजेपी के कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचाएंगे। मैं अपने संगठन और पदाधिकारियों को यह विश्वास दिलाता हूं कि इस पद की जिम्मेदारी को अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पूरा करूंगा। पूर्वांचल से पश्चिमांचल तक बीजेपी को बुलंदियों तक ले जाऊंगा। पार्टी द्वारा काम देने के बाद पहली बार भोले की नगरी में आया हूं। अपने कार्यकर्ताओं की मेहनत से प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष की अपेक्षाओं को पूरा करूंगा।”
पार्टी कार्यालय और रुद्राक्ष कन्वेंशन में कार्यक्रम
बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद सीधे वाराणसी पहुंचे हैं। यहां पर आज वह सुबह 9 बजे श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव बाबा का दर्शन करेंगे। इसके बाद वह दोपहर में भारतीय जनता पार्टी के रोहनिया स्थित जिला कार्यालय पहुंचेंगे। यहां पर महिला मंडल की पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत करेंगी। इसके बाद भूपेंद्र सिंह वाराणसी समेत काशी क्षेत्र के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठकों का सिलसिला खत्म कर बीजेपी अध्यक्ष पुस्तक विमोचन के लिए सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जाएंगे।
एयरपोर्ट से शहर तक पुष्प वर्षा
वाराणसी पहुंचे भूपेंद्र सिंह का बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ढोल बाजे नगाड़े के साथ पहुंचे स्वागत किया गया । बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं उत्साह दिखा। जब प्रदेश अध्यक्ष का काफिला एयरपोर्ट से सर्किट हाऊस के लिए निकला तो काजीसराय, हरहुआ, तरना, शिवपुर में वाराणसी जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन पर पुष्प वर्षा की। वहीं महानगर सीमा में प्रवेश पर महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के नेतृत्व में गिलट बाजार पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माले और गुलाब की पंखुड़ियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष का आवाभगत किया।