(www.arya-tv.com) भारत में इस वक्त सेल्युलर और वाई-फाई नेटवर्क पर 1जीबीपीएस तक की स्पीड दी जा सकती है। अगर यह स्पीड भी आपको कम लग रही है, तो अब जल्द ही आपको 30जीबीपीएस तक की इंटरनेट स्पीड मिल सकती है। 30जीबीपीएस की इंटरनेट स्पीड आपको वाईफाई 7 से मिलेगी। यह मौजूदा वाईफाई 6 से तीन गुना ज्यादा तेज है। वाई-फाई 6 राउटर अधिकतम 9.6जीबीपीएस तक की स्पीड को ही सपोर्ट करता है।ई-फाई 7 को अभी डिवेलप किया जा रहा है। यह अभी परीक्षण फेज में है। यह वाई-फाई 6 से काफी अडवांस होगा। वाई-फाई 6 में MU-MIMO टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया था ताकि वह 8 डाटा सोर्स को सपॉर्ट कर सके। वाई-फाई 7 के साथ इसमें बड़ा बदलाव हुआ है। वाई-फाई 7 में CMU-MIMO टेक्नोलॉजी दी जाएगी जो 16 डेटा स्ट्रीम को सपोर्ट करेगी।
मौजूदा मेनस्ट्रीम वाईफाई 5 (802.11 ac) वायरलेस ट्रांसमिशन प्रोटोकॉल से तुलना करें तो वाई-फाई 6 इससे न सिर्फ 40% तेज है बल्कि यह कम पावर भी खर्च करता है। वाई-फाई-6 राउटर एक समय में ज्यादा डिवाइसेज से कनेक्ट हो सकते हैं। इतना ही नहीं, इनमें लेटेस्ट WP3 सिक्यॉरिटी प्रोटोकॉल का सपॉर्ट भी दिया गया है। यह इतने सिक्यॉर हैं कि इन्हें हैक करना भी काफी मुश्किल होता है।