मोबाइल पर पति से हुआ पत्नी का झगड़ा, पत्नी जहर खाकर दी जान

Gorakhpur Zone UP

गोरखपुर(www.arya-tv.com) सूबेदारनगर मांझा गांव में मां ने अपने बेटे के साथ जहर खा लिया। अस्पताल में इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई। वहीं, महिला की हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच मोबाइल पर बातचीत के दौरान ही किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिससे नाराज होकर सीमा ने आत्महत्या करने जैसा कदम उठा लिया। सीमा का पति बैंगलोर में रहकर मजदूरी करता है।

सूबेदारनगर मांझा गांव निवासी चंदन की पत्नी सीमा की आयु (38) और पुत्र बिट्टू की आयु (7) थी। जो बुधवार की सुबह जहर खा लिया। थोड़ी दी देर बाद दोनों घर के दरवाजे पर बैठकर उल्टी करने लगे तो ग्रामीणों ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया।

सीएचसी पर चिकित्सकों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया व मां की स्थिति नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मां की भी मौत हो गई।

सीमा देवी अपने सास-ससुर से अलग दो बच्चों के साथ रहती थी। ग्रामीणों के अनुसार वह ज्यादातर अपने मायके झंगहा थाना क्षेत्र के करजहां रामलखना गांव में ही रहती थी। सोमवार को वह अपने पुत्र बिट्टू के साथ गांव आई थी, उसकी दस साल की बेटी शीतल ननिहाल में ही रुक गई थी।