(www.arya-tv.com)लखनऊ के PGI थाना क्षेत्र में शनिवार रात बदमाशों ने एक फौजी की पत्नी और बच्चों को बंधक बनाकर डकैती डाली। हथियारबंद बदमाशों ने पत्नी के मुंह और आंखों पर पट्टी बांध दी। इसके बाद गन पॉइंट पर लेकर पूरे घर को खंगाला। विरोध करने पर बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस का रवैया चौंकाने वाला है। घटना के बाद दहशत में रात गुजारने के बाद जब महिला ने PGI थाने में जाकर पुलिस को घटना के बारे में बताया तो पहले तो पुलिस ने उसे टरका दिया।
मामूली चोरी की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई
काफी मिन्नतें करने के बाद रविवार सुबह थानेदार ने एक दारोगा को कहा कि तहरीर लिखवा लें। अनिता ने डकैती की तहरीर दी तो दरोगा बिफर पड़े। उनकी तहरीर फाड़कर फेंक दी। दोबारा मन मुताबिक प्रार्थना पत्र लिखवाकर डकैती की घटना की जगह मामूली चोरी की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई। इंस्पेक्टर धर्मपाल का कहना है कि रिपोर्ट कर छानबीन की जा रही है। पुलिस ने यह हरकत उस महिला के साथ की है, जिसका पति बाहरी दुश्मनों से देश की रक्षा में हर समय तैनात रहता है, ताकि देश के नागरिक सुरक्षित रह सकें। मगर, देश के अंदर जिनके पास नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है, वे सुरक्षा देना तो दूर, पीड़ितों से ठीक से बात भी नहीं कर रहे हैं।
बच्चों को गोली मारने की धमकी दी
बताते चलें कि शनिवार की रात बदमाश करीब 12 लाख रुपए के जेवर और 15 हजार कैश लूटकर फरार हो गए। सुबह महिला PGI थाने पहुंची, तो पुलिस ने मामूली चोरी की रिपोर्ट कर उसे दफा कर दिया। PGI थानाक्षेत्र के सैनिक नगर में फौजी अरविंद कुमार की पत्नी अनिता दो बच्चों के साथ रहती हैं। अरविंद की पोस्टिंग भटिंडा में है।
अनिता के मुताबिक, रात करीब दो बजे असलहों से लैस बदमाश घर में घुस आए। बदमाशों ने पहले घर की लाइट बंद की, इसके बाद अनिता का ही दुपट्टा फाड़कर उससे आंखों और मुंह पर पट्टी बांध दी। अनिता के साथ सो रही बेटी और बेटे को खामोश रहने को कहा। अनिता ने विरोध करने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने बच्चों को गोली मारने की धमकी दी।
पति को फोन करके घटना की जानकारी दी
अनिता ने बताया कि बदमाशों ने उनकी आंख पर पट्टी बांधकर उन्हें गन पॉइंट पर लिया। इसके बाद घर के हर कमरे में ले गए। उनसे अलमारी में रखा कैश और जेवर निकलवाया। हर कमरे में जाकर एक-एक सामान खंगाला। लूटपाट करने के बाद बदमाश कुर्सियां लेकर छत पर गए। वहां थोड़ी देर रुकने के बाद छत के रास्ते ही बाहर भाग गए। बदमाशों के भागने के बाद खौफजदा अनिता बच्चों को लेकर पूरी रात सिसकती रहीं। इस दौरान उन्होंने पति को फोन करके घटना की जानकारी दी।