शादी के 4 महीने बाद पत्नी की मौत, पति और ससुराल वाले फरार, तलाश रही पुलिस

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के रसूलाबाद इलाके में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. हैरान करने वाली बात यह है कि  रसूलाबाद इलाके में रहने वाले महिला के पति और ससुराल वालों ने बिना पुलिस को सूचना दिए देर रात महिला के शव को जला भी दिया. इस दौरान पुलिस के पहुंचने की जानकारी मिलते ही मौके से महिला का पति अपने परिवार के साथ फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से जल चुके महिला के शव के अवशेष को जमा कर साक्ष्य जुटाए हैं. फिलहाल फरार पति और ससुराल वालों की तलाश शुरू कर दी है.

बता दें कि कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के परसौरा निवासी सोनू पाल ने 4 महीने पहले बिहार की रहने वाली युवती सरोजनी (25) से शादी कर ली थी और उसे घर लाया था. दोनों गांव में रह रहे थे. देर रात सरोजनी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. पति सोनू और अन्य परिवार के लोग गांव के बाहर उसका अंतिम संस्कार करने के लिए ले गए. इसी बीच किसी ने डायल 112 को सूचना दे दी. मौके पर जब तक पुलिस पहुंची तब तक परिवार के लोग मौके से भाग निकले. पुलिस ने अंत्येष्टि स्थल से शव के जले हुए अवशेष कब्जे में लिए हैं. साथ ही फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए.

पुलिस कर रही मामले की जांच
क्षेत्राधिकार रसूलाबाद तनु उपाध्याय ने बताया कि डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई थी, लेकिन इससे पहले ही महिला के पति और ससुराल वालों ने गांव से कुछ दूरी पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया था. जब तक पुलिस अंतिम संस्कार स्थल पर पहुंचती, महिला के पति और ससुराल पक्ष के लोग वहां से जा चुके थे.

महिला का शव लगभग 80 प्रतिशत से अधिक जल चुका था. फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर मृतक महिला के अवशेषों को जमा कर लिया गया है. मृतक महिला के अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. मृतका बिहार की रहने वाली है. उसके परिवार के लोगों से संपर्क किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.