आगरा और ​फीरोजाबाद में क्यों नहीें मिलेगी कोई छूट, जाने कैसे मिलेगा घर बैठे सारा सामान

Agra Zone UP

आगरा।(www.arya-tv.com) देशभर में केंद्र सरकार द्वारा एक माह से जारी लॉकडाउन में थोड़ी छूट देते हुए दुकानें खाेलने का जो आदेश दिया है वो ताजनगरी और फीरोजाबाद में प्रभावी नहीं होगा। आगरा के जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह का कहना है कि आगरा में फिलहाल किसी तरीके की कोई छूट नहीं दी जाएगी।

हॉटस्पॉट और अन्य क्षेत्रों में पूर्व की तरह ही व्यवस्था चलती रहेगी। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति होम डिलीवरी के माध्यम से ही की जाएगी। वहींं फिलहाल किसी क्षेत्र में नई दुकान नहीं खुलेगी। उन्होंने कहा कि पिछले 2 से 3 दिनों के भीतर जो भी मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं उन्हें पूर्व में ही क्‍वारंटाइन करा दिया गया था।

उधर फीरोजाबाद के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के अनुसार जिले में लगातार संक्रमितों की संख्‍या बढ़ रही है। जिला रेड जोन में है। इसलिए यहां बाजार खुलने की अनुमति नहीं दी जा सकती। हांलाकि हॉटस्‍पॉट और अन्‍य क्षेत्रों में आवश्‍यक सामान की होम डिलीवरी जारी रहेगी। बाजार पूर्ण रूप से बंद ही रहेंगे।

आगरा और इसके पड़ोसी जिले में लगातार संक्रमितों की संख्‍या में इजाफा हो रहा है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्‍या भी बढ़ी है। आगरा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्‍या 358 पहुंच गई, जिसमें आठ लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं फीरोजाबाद में 78 पर आंकड़ा पहुंच गया है।

प्रदेश के ऐसे निवासी जो गैर राज्यों में फंसे हैं उन्हें वहां से लाने के लिए जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आदेश पर ठोस कदम उठाया है। कोसी बार्डर से उत्‍तर प्रदेश परिवहन निगम की 100 बसें हरियाणा से आने वाले प्रदेश के विभिन्‍न जिलों के फंसे लोगों उनके गंतव्‍य तक पहुंचाएंगी। कोसी में थर्मल स्‍क्रीनिंग होने के बाद ही लोगों को रवाना किया जाएगा। ऐसे लोगों का आगमन आज रात से शुरू हो जाएगा। इनकी संख्या में बढ़ोतरी कल सुबह से होगी।